नियम विरुद्ध टेण्डर प्रक्रिया, वित्तीय अनियमितता एवं अभिलेखों का विसंगतपूर्ण रख रखाव हुआ उजागर
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के निर्देश पर हुई जाॅंच में ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए प्रकाशित कराये जाने वाले टेण्डर्स में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता किये जाने, टेण्डर प्रकाशित कराये जाने की कार्य प्रणाली पूर्णतया विसंगतिपूर्ण एवं सरकारी नियमों के विपरीत पाये जाने पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय एवं तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वें को इसका उत्तरदायी एवं दोषी मानते हुए उन्हें निलम्बित करते उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित किये जाने की संस्तुति शासन को भेज दी है। इसके साथ ही उन्होंने सम्बन्धित समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों/ ग्राम विकास अधिकारियों विकास अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने इस सम्बन्ध में बताया कि विगत दिनों नगर के मुहल्ला गुरूटोला निवासी एक व्यक्ति ने इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत...