ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाईयों को दिया जायेगा प्रोत्साहन-राजेन्द्र प्रसाद
आजमगढ़ । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार योजना मद में जनपद के लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाना है। विगत 05 वर्षाें में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत अच्छी इकाईयों को जनपद स्तर पर उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा चयन उपरान्त पुरस्कार हेतु कार्यवाही की जायेगी। जिसमें लाभार्थियों को नाम व पता, उद्योग का नाम, वित्तपोषण वर्ष, बैंक द्वारा स्वीकृत/वितरित धनराशि, उत्पाद का प्रकार, उत्पादन एवं बिक्री तथा रोजगार सृजन का ब्यौरा उपलब्ध कराना होगा।
उन्होने कहा कि जनपद आजमगढ़ में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बैंक से वित्त पोषित लाभार्थी अपना आवेदन पत्र उत्पादन एवं बिक्री के आंकड़े सहित दिनांक 18 जून 2020 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय आजमगढ़ में प्रस्तुत करें। विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सिधारी आजमगढ़ से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment