24 घण्टे के अन्दर आम विक्रेता की हत्या करने वाले 02 वांछित अभियुक्तो को आजमगढ़ पुलिस ने धर दबोचा

 
              आजमगढ़।  निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर में सुबह 8:00 बजे आम बेचने के लिए चौकी लगाने के विवाद में पड़ोसी युवक अनस पुत्र तुफैल ग्राम खुदादादपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ ने आबिद पुत्र मुन्नू निवासी खुर्द आदमपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ (मृतक) को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मृतक के चचेरे भाई श्री दाउद अहमद की तहरीर पर मु0अ0सं0 99/20 धारा 302/34/323/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
 पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खाँन को घटना का तत्काल अनावरण करने तथा अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।  जिस पर आज दिनांक-16.06.2020 को प्रभारी निरीक्षक अनवर अली खाँन मय हमराहियान द्वारा उक्त मुकदमे से सम्बन्धित नामजद व वांछित अभियुक्तगण 1.अनस पुत्र तुफेल 2. तुफेल पुत्र जानमोहम्मद निवासी गण खुदादादपुर थाना निजामाबाद, आजमगढ़ को आला कत्ल के साथ लाहीडीह बाजार से समय करीब सुबह 06.00 बजे गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय चालान किया गया। 
               पूछताछ में  अनस पुत्र तुफेल साकिन खुदादादपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष ने मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में पूछने पर अपने जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि साहब दिनाँक 15.6.2020 को करीब 8.00 बजे मेरा , मेरे अब्बा व भाई असहद का झगडा आम की चौकी को अपनी जगह पर रखने की बात को लेकर मेरे गाँव के मुहम्मद आबिद पुत्र नुरुल हुदा व उसके घर वालो से हो गया था जिसमें मेरे अब्बा के चेहरे पर चोट लग गई थी। मौके पर बहुत से लोग आकर बीच बचाव कर दिये थे। साहब इतने लोगो के सामने हमारी बेइज्जती हो गई थी तथा  मुहम्मद आबिद व उसके परिवार वाले हम लोगो को उकसा रहे थे कि गाँव में आते आते घर के पास हम दोनो पक्षो में फिर झगडा हो गया तथा साहब मैं इतना गुस्से में आ गया कि मैने अपने घर में अपने तमंचे को निकालकर एकाएक घर से बाहर आकर मुहम्मद आबिद के सीने पर गोली मार दी जिससे वह मौके पर ही गिर गया तथा इतना होती ही मैं , मेरे अब्बा व भाई असहद अलग-2 दिशाओं में गाँव से पुलिस के डर की वजह से भाग निकले तथा घटना में प्रयुक्त तमंचे को मैने भागते-2 मुर्गी फार्म व इजहार अहमद के खेतों के आसपास झाडियों में कही फेंक दिया जिसे मै चलकर आपको बरामद करवा सकता हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या