तमसा नदी में जो अतिक्रमण हो रहा है उसको हटायें-जिलाधिकारी राजेश कुमार

             आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आजमगढ़ में बाढ़ पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
           इस अवसर पर जिलाधिकारी एक्सीयन सिंचाई को निर्देश दिये कि तमसा नदी में जो अतिक्रमण हो रहा है उसको हटायें एवं अवरोध को हटाने के लिए मनरेगा के तहत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि संवेदनशील एवं क्षतिग्रस्त बंधों की मरम्मत करा लें, बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों/व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए राहत कैम्पों का चिन्हीकरण कर लें तथा वहाॅ पर मेडिकल टीम व जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। छोटी व बड़ी नावों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाय, यदि उनकी मरम्मत की आवश्यकता हो तो उसकी मरम्मत भी करा लें।
          जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक-एक नाव ग्राम पंचायत निधि से क्रय कर लें, पशुओं के लिए भी स्थान चिन्हित कर लें। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर बाढ़ कन्ट्रोल रूम संचालित है, जिसका नम्बर 05462-220220 व 9454417172 है।
            जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम प्रत्येक बाढ़ प्रभावित ग्रामों के 50-50 व्यक्तियों की सूची बना लें, बाढ़ के दौरान शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। चिकित्सा विभाग, एण्टी स्नैक वेनम एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें, राहत कैम्पों में डाक्टरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करा लें।
पंचायती राज विभाग ग्रामों के सम्पर्क मार्ग, ड्रेनेज, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करा ले, सिंचाई विभाग अति संवेदनशील बंधों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत करा लें। खाद्य एवं रसद विभाग मिट्टी का तेल एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था करा लें, पीएसी की बाढ़ वाहिनी द्वारा गोताखोरों एवं वायरलेस तथा नावों की उपलब्धता सुनिश्चित करा लें।
           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, एक्सीयन बाढ़ खण्ड, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या