जिन किसानों को पीएम सम्मान निधि नहीं मिली वें आधार संशोधन करायें-डा0 आरके मौर्य
आजमगढ़ । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों को चैथी एवं पांचवी किसकी की धनराशि खाते में नहीं पहुंच रही है, इन किसानों का आधार संशोधन किया जाना है। आधार संशोधन किए जाने के लिए कृषि विभाग द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर तथा एक प्राविधिक सहायक कृषि को लगाया गया है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा0 आर0 के0 मौर्य द्वारा बताया गया कि जनपद में इस योजना के अंतर्गत कुल 6,33,852 कृषक परिवार लाभान्वित हो रहे हैं, जिसमें से 5,93,468 कृषक परिवारों को नियमित रूप से सम्मान निधि की धनराशि प्राप्त हो रही है। जिन किसानों को चैथी एवं पांचवी किस्त नहीं प्राप्त हो रही है उन किसानों का आधार संशोधन किया जाना है। आधार संशोधन दो प्रकार से होना है। पहला ऐसे किसानों का जिनका आधार नंबर गलत है अथवा आधार नंबर पंजीकरण के समय उपलब्ध नहीं कराया गया है। दूसरे ऐसे किसान हैं जिनका आधार में नाम के अनुसार पंजीकरण नहीं कराया गया है। उक्त दोनों प्रकार के आधार संशोधन की व्यवस्...