उत्कृष्ठ कार्य करने पर डीआईजी ने दी आजमगढ़ पुलिस को बधाई
आजमगढ़। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश महोदय के पत्र संख्याः डीजी-सात-10 (55)/2020 दिनांक 29.04.2020 के परिप्रेक्ष्य में गोकशी के अन्तर्गत घटित घटनाओं में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में दिनांक 01.05.2020 से 15 दिवसीय चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे के नेतृत्व में परिक्षेत्र के तीनों जनपदो में अभूतपूर्व कार्यवाही संपादित की गयी हैं। इस कड़ी में परिक्षेत्र में उक्त 15 दिवस में की गयी गिरफ्तारी एवं निरोधात्मक कार्यवाही का जिसमेें एन0एस0ए0- 02, गैंगस्टर एक्ट- 227, हिस्ट्रीशीट खोली गयी-167 (आजमगढ़- 147, मऊ-10, बलिया -10), गैंग पंजीकरण -25 , कुल सदस्यों की संख्या-121, गुंडा एक्ट-161, मिनी गुंडा (110G) - 329 उक्त अभियान के दौरान की गयी विशिष्ट निरोधात्मक कार्यवाही के फलस्वरूप वाराणसी जोन में परिक्षेत्र आजमगढ़ एवं परिक्षेत्र आजमगढ़ में जनपद आजमगढ़ प्रथम स्थान पर रहा। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा अभियान में सराहनीय कार्य किये जाने पर जनपद आजमगढ़ पुलिस को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र हेतु अनुशंसा की गयी हैं।
Comments
Post a Comment