मांगे पूरी न हुई तो कांग्रेस पार्टी आन्दोलन के लिये बाध्य होगी-प्रवीण सिंह
आजमगढ़। (लास्ट टाक संवाददाता) जिला कांगेस कमेटी द्वारा आज 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम का मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा अपने ज्ञापन में कहा है कि तमाम प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को देखते हुये कांग्र्र्रेस ने 1000 बसों को चलाने के लिए अनुमति चाही थी। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार घटिया राजनीति के चलते बसों के संचालन ने तमाम तरह की अड़चने पैदा कर रही है। कभी लखनऊ कभी गाजियाबाद के बार्डर पर बुलाया जाता तो कभी बसों के कागजात के नाम पर हीला हवाले की जाय रही है। तमाम प्रवासी मजदूर बिने खाये पिये बूढ़े, बच्चों एवं परिवार के साथ सड़कों पर चिलचिलाती धूप में पैदल चल रहे हैं। जिनके पैरों में छाले पड़े हैं। उनकी इस भयावह स्थित को देख कर एक जागरूक राजनैतिक दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि इन मजदूरी को घरों तक पहुॅचाने की व्यवस्था में सहयोग दें। यही नहीं कई जगहों पर मजदूर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। इन विषयों को लेकर सहयोग में उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार सहयोग कार्य करने में कई प्रकार की अड़चने की अड़चने पैदा कर रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण 19 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अवैध रूप से गिरफ्तार इन सभी विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी 5 सूत्रीय मांग करती है मांगों को पूरा न होने पर लाक डाउन का पालन करते हुये कांग्रेस पार्टी आन्दोलन हेतु बाध्य होगी।
Comments
Post a Comment