जब तक कोरोना हार नहीं जाता चलता रहेगा शहर में सेनेटाइजेशन का कार्य-भारत रक्षा दल
आजमगढ़। कोरोना संक्रमण रोकने के विरुद्ध भारत रक्षा दल द्वारा नगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के दूसरे दिन मोहल्ला कटरा ढोल सिंगार आसिफ गंज दलाल घाट कालीन गंज परास टोला होते हुए चैक से कुर्मी टोला मोहल्ले तक किया गया साथ ही संगठन के वार्ड कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने वार्ड में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा यह अभियान तब तक चलेगा जब तक नगर का कोना कोना सैनिटाइजर हो जाए आज के इस अभियान में प्रमुख रूप से डॉ धीर जी जावेद अंसारी सुनील वर्मा मोहम्मद अफजल राजन अस्थाना राजन अस्थाना ज्योति प्रकाश रवि प्रकाश गोपाल प्रसाद निशीथ रंजन राम जन्म हरिकेश विक्रम सहित ओम प्रकाश गणेश सुनकर मोनू व अन्य कार्यकर्ता अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे
Comments
Post a Comment