भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण हेतु ग्राम राजस्व समिति का होगा गठन-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । वर्तमान समय में कोविड-19 के दृष्टिग्त लाकडाउन की अवधि में विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में प्रवासी मजदूर व्यक्ति जनपद के अन्दर अपने पैतृक ग्रामों में आ रहे हैं, ऐेसी स्थिति में उन्हें जीविकोपार्जन हेतु पैतृक भूमि व आवास आदि के बंटवारे को लेकर पारिवारिक सदस्यों तथा एक दूसरे के बीच विवादों के उत्पन्न होने की प्रबल सम्भावनाओं को देखते हुए प्रत्येक ग्रामों में आपसी भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण हेतु ग्राम राजस्व समिति का गठन किया जा रहा है।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विकास खण्ड सठियांव के ग्राम सिकन्दरपुर में स्वयं उपस्थित होकर ग्राम राजस्व समिति का गठन कराया गया। ग्राम राजस्व समिति की अध्यक्ष अनुसूचित जाति की महिला प्रधान है।
इसी के साथ ही सिकन्दरपुर ग्राम में मुम्बई से 12 प्रवासी मजदूर आये हुए हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में परिचर्चा की गयी, आये हुए 12 प्रवासी मजदूरों को सीधे ग्राम के स्कूल में क्वांरटाइन किया गया है, यहाॅ पर सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन किया जा रहा है। इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों के निगरानी हेतु बनायी गयी निगरानी समिति से अपील किया है कि प्रवासी मजदूरों को जागरूक करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment