Posts

मैनेजर की लापरवाही से एटीएम बना शो पीस, पैसा निकालने के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं ग्रामीण

Image
    आजमगढ़। तबहरपुर स्थित नूरदीनपुर के यूनियन बैंक के एटीएम में कभी पैसा नहीं रहता। यूनियन बैंेक के एटीएम में दिन-रात पैसे निकाली के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है परन्तु एटीएम में नियमित रूप से कोई ना कोई समस्या उत्पन्न होने के कारण ग्राहकों को पैसे निकासी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से करने पर बैंक मैनेजर द्वारा शिकायतकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है। जिसके चलते ग्राहको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  संवादसूत्र लास्ट टाक के अनुसार नुरूदीनपुर में लगा यूनियन बैंक का एएटीएम अक्सर खराब रहता है कैश न मिलने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन एटीएम को सुचारू रूप से संचालित करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। खराब पड़े एटीएम से पैसा निकालने के लिए आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। इसके बाद भी बैंक प्रबंधन से जुड़े अधिकारी एटीएम संचालन में कोताही बरत रहे है। जिसका खामियाजा लोगों को परेशान होकर भुगत रहे हैं।  नुरूदीनपुर पुर से सटे दर्जनों गांव के ग्रामीण नकद निकासी के लिए इसी एटीएम प...

प्रेम सम्बन्ध में हुई हत्या में वांछित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। थाना बरदह अन्तर्गत सौहौली ग्राम निवासी वादी रामचेत पुत्र लल्लन राजभर ग्राम सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ ने मुकदमा लिखवाया कि 6 मई को उसके लडके रिकू राजभर उम्र करीब 28 वर्ष  का गाँव के ही शकुन्तला पुत्री रामअजोर उम्र करीब 22 वर्ष से करीब 3, 4 वर्षो से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था इसी बीच  रात्रि 1ः00 बजे  रिकू राजभर द्वारा बिना किसी को बताये शकुन्तला के घर भट्टे के पास मिलने गया अवैध सम्बन्धो से नाराज होकर रिकू राजभर को रामअजोर पुत्र होरी राजभर, संजय राजभर पुत्र रामअजोर, सनीचरा देवी पत्नी रामअजोर,  शकुन्तला पुत्री रामअजोर, अनुल राजभर पुत्र रामअजोर निवासी गण सोहौली थाना बरदह आजमगढ द्वारा  एक राय होकर लाडी डन्डे से मार कर  घायल कर कर देने के पश्चात संजय राजभर उपरोक्त द्वारा 112 न0  तथा एम्बुलेन्स को फोन करके मौके पर बुलाया एम्बुलेन्स के द्वारा रिकू राजभर को इलाज के लिये बरदह सरकारी अस्पताल लाया जाना तथा बरदह से हालत जादा खराब होने के कारण सरकारी अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिये जाने तथा अस्पताल मे ही दौराने  इलाज के दौरान मारपीट मे आई गम्भ...

महात्माबुद्ध ने सबसे पहले अनुरक्त को त्यागा-जिलाधिकारी

Image
        आजमगढ । बुद्धपुर्णिमा के अवसर पर डा0 अम्बेडकर बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल हरवंशपुर में स्थापित मंदिर के प्रांगण में बुद्ध मुर्ति पर दीप जलाकर पूजा-अर्चना के बाद जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रकृति की पूजा के साथ हमने ईश्वर की कल्पना की। जो कालान्तर में राजाओं को ईश्वर का सबूत मानते हुए ईश्वर का मानवीकरण करते हुए हमने मनुष्य का श्रम विभाजन नही, मानव का विभाजन किया गया। उन्होेने बताया कि पहले कर्म के आधार पर वर्ण व्यवस्था किया गया, मनुष्य में वर्चस्व की भावना व्याप्त हो गया आज जातिय विभिषिका के रूप में पर्णित हो गया। सामाजिक कार्य मनुष्य के योग्यता के आधार पर नही बल्कि जन्म के आधार पर वर्गीकृत हो गया।  उन्होने कहा कि सामाजिक परिवर्तन की बयार महात्माबुद्ध ने किया। महात्माबुद्ध ने सबसे पहले अनुरक्त को त्यागा। उन्होने बताया कि महात्माबुद्ध ने कहा कि स्वंय दीपक बनों अपने अन्दर की ऊर्जा को जागृत करों। आज हमलोगों को महात्माबुद्ध के उपदेश को अपनाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करूणा और मैत्...

पटियाला से आजमगढ़ अपनों के बीच पहुॅचे प्रवासी मजदूर

Image
      सुबह दस बजे पंजाब के पटियाल से आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन 1188 लोगों को लेकर पहुंचनी थी। नौ बजे ही डीएम-एसपी सहित जिले के आला अधिकारी व पुलिस तथा आरएफ के जवान स्टेशन पहुंच गए थे। प्लेटफार्म पर जांच काउंटर लगा दिया गया था। हर बोगी के लिए लेखपालों की ड्यूटी लगायी गयी थी। आजमगढ़। आज पहली स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर पटियाला से आजमगढ़ पहुंची। मजदूरों के चेहरे पर अपनों के बीच पहुंचने की चमक साफ दिखी। पूरा रेलवे स्टेशन क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। सभी मजदूरों को जांच के बाद घर भेजा जा रहा है। सुबह दस बजे पंजाब के पटियाल से आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन 1188 लोगों को लेकर पहुंचनी थी। नौ बजे ही डीएम-एसपी सहित जिले के आला अधिकारी व पुलिस तथा आरएफ के जवान स्टेशन पहुंच गए थे। प्लेटफार्म पर जांच काउंटर लगा दिया गया था। हर बोगी के लिए लेखपालों की ड्यूटी लगायी गयी थी। ट्रेन करीब दो घंटे की देरी से 12 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन की 22 बोगियों में 1188 श्रमिक सवार थे। ट्रेन के पहुंचते ही लेखपाल ने सभी का नाम पता नोट किया। इसके बाद एक-एक कर सभी की स्क्रीनिंग की गयी। ...

पुलिस अधीक्षक बनकर पैसा मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये  जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ द्वारा लाक डाऊन व शान्ति व्यवस्था डियूटी भ्रमण के दौरान 5 मई  को हर्रा की चुंगी  पर अभियुक्त अभय सिंह पुत्र रमेश सिंह मुहल्ला मुकेरीगंज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कि गया।  बताते चले कि अभियुक्त अभय सिंह पुत्र रमेश सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नाम का ट्रू कालर आईडी व फोटो लगाकर वादी मुकदमा प्रवीण कुमार शुक्ला  के मो0 नं0- 9450953597 पर अपने मो0 नं0 7052147171 से धमकी देकर   पैसा की मांग कर रहा था जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 108/20 धारा 386  भादवि व 66 सी आईटी एक्ट पंजीकृत कर  गिरफ्तार किया गया कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

ज्ञानी जैल सिंह ने हमेशा अंग्रेजी हुकूमत एवं सामंतवादी ताकतों का हमेशा विरोध किया-शिवमोहन

Image
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा महामहिम पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह साहब का 105 वां  जयंती का कार्यक्रम कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय आजमगढ़ पर संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश विश्वकर्मा प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग संचालन राजाराम  मौर्य ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महामहिम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शिल्पकार ने कहा कि महामहिम का जन्म पंजाब प्रांत के फरीदकोट जिले के संध्या वान ग्राम में हुआ था उनके पिता का नाम किसान सिंह था जो एक किसान एवं बढ़ई विश्वकर्मा वंशज थे बचपन में ही इनकी माता चल बसी थी जिसके वजह से इनका लालन पालन पोषण इनकी मौसी ने किया जेल सिंह जी शुरू से ही पढ़ाई से ज्यादा लगाव नहीं था महामहिम अपने संघर्षों के कारण हमेशा जेलों में रहते थे जिन के कारण उनका नाम जैल सिंह पड़ गया उनके द्वारा हमेशा अंग्रेजी हुकूमत एवं सामंतवादी ताकतों का हमेशा विरोध किया गया अपने कर्तव्य निष्ठा के चलते पंजाब प्र...

पूरी तन्मयता के साथ प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग करें-जिलाधिकारी

Image