मैनेजर की लापरवाही से एटीएम बना शो पीस, पैसा निकालने के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं ग्रामीण
आजमगढ़। तबहरपुर स्थित नूरदीनपुर के यूनियन बैंक के एटीएम में कभी पैसा नहीं रहता। यूनियन बैंेक के एटीएम में दिन-रात पैसे निकाली के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है परन्तु एटीएम में नियमित रूप से कोई ना कोई समस्या उत्पन्न होने के कारण ग्राहकों को पैसे निकासी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से करने पर बैंक मैनेजर द्वारा शिकायतकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है। जिसके चलते ग्राहको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संवादसूत्र लास्ट टाक के अनुसार नुरूदीनपुर में लगा यूनियन बैंक का एएटीएम अक्सर खराब रहता है कैश न मिलने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन एटीएम को सुचारू रूप से संचालित करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। खराब पड़े एटीएम से पैसा निकालने के लिए आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। इसके बाद भी बैंक प्रबंधन से जुड़े अधिकारी एटीएम संचालन में कोताही बरत रहे है। जिसका खामियाजा लोगों को परेशान होकर भुगत रहे हैं। नुरूदीनपुर पुर से सटे दर्जनों गांव के ग्रामीण नकद निकासी के लिए इसी एटीएम प...