पुलिस अधीक्षक बनकर पैसा मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये  जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
 प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ द्वारा लाक डाऊन व शान्ति व्यवस्था डियूटी भ्रमण के दौरान 5 मई  को हर्रा की चुंगी  पर अभियुक्त अभय सिंह पुत्र रमेश सिंह मुहल्ला मुकेरीगंज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कि गया। 
बताते चले कि अभियुक्त अभय सिंह पुत्र रमेश सिंह पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नाम का ट्रू कालर आईडी व फोटो लगाकर वादी मुकदमा प्रवीण कुमार शुक्ला  के मो0 नं0- 9450953597 पर अपने मो0 नं0 7052147171 से धमकी देकर   पैसा की मांग कर रहा था जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 108/20 धारा 386  भादवि व 66 सी आईटी एक्ट पंजीकृत कर  गिरफ्तार किया गया कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या