Posts

मनरेगा का उद्देश्य गरीबों को अवस्थापना के कार्य के साथ मजबूती प्रदान करना है-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में ग्राम पंचायतों में हैण्ड मरम्मत/रीबोर, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, नालों की सफाई कराये जाने एवं मनरेगा के कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम में ग्राम पंचायतों में उक्त संचालित कार्यों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विकास खण्ड फूलपुर के सभागार में फूलपुर, पवई, अहिरौला व मिर्जापुर तथा विकास खण्ड रानी की सराय के सभागार में मेंहनगर, पल्हना, तहबरपुर व रानी की सराय के ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), तकनीकी सहायक, एपीओ व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य गरीबों को अवस्थापना के कार्य के साथ मजबूती प्रदान करना है। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि अन्य प्रदेशों से जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उनको मनरेगा में पंजीकरण कराकर कार्य दिलायें और यदि उनका स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय पूर्ण नही है, उसको भी पूर्ण करायें। किसी भी स्तर पर मनरेगा श्र...

समस्याओं को देखते हुए तुरन्त निर्णय लेने की क्षमता पैदा करें-जिलाधिकारी

Image
         जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति का कन्ट्रोल रूम में  फोन आने पर उसका तुरन्त जवाब दें। इसी के साथ ही यदि दूसरे राज्य से भी व्यक्तियों का फोन आता है तो उनकी समस्याओं को स्टेट वाइज सूची बनायें और उस सूची को संबंधित राज्य के नामित नोडल अधिकारियों को जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुॅचाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/तहसीलदार से कहा कि आपदा के समय में समस्याओं को देखते हुए तुरन्त निर्णय लेने की क्षमता रखें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जो भी बाहर के लोग रोडवेज बस स्टेशन पर आ रहे हैं, इसके लिए एआरएम से सम्पर्क स्थापित कर आये हुए लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्कैनिंग के साथ उनके गन्तव्य स्थान पर भेजने की व्यव...

डीआईजी ने बन्दरों, पशुओ, को रोटी और फल खिलाया तथा रिक्शा चालकों को दिया खाद्य सामग्री

Image
      आजमगढ़। डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट चैराहा एवं पुलिस अधीक्षक, कार्यालय के आस-पास बन्दरों, पशुओं को रोटी, फल आदि खिलाया गया। साथ ही थाना क्षेत्र कोतवाली एवं सिधारी में ऐसे रिक्शा चालक जो बिना सवारी के धूप में खड़े या आ जा रहे थे उनसे बातचीत कर उन्हे कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जागरूक किया गया।  उनके द्वारा यह बताये जाने पर कि उन्हे भोजन की आवश्यकता होने के कारण सवारी न होने पर भी सवारी के आस में रिक्शा चलाने के लिए खड़ा होना पड़ रहा है। उन्हे  डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा खाद्य सामाग्री पैकेट 30 किग्रा (12 किलो आटा, 12 किलो चावल, 03 किलो दाल, 02 किलो आलू, 01 किलो प्याज, नमक मसाला आदि) ऐसे लगभग 01 दर्जन रिक्शा चालको को दिया गया। 

अवैध शराब बेचने के जुर्म में पांच गिरफ्तार

Image
                आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर एसआई थाना अतरौलिया मिथिलेश तिवारी द्वारा लाकडाउन के दृष्टिगत अपराध/अवैध शराब की रोकथाम हेतु बैरियर डियूटी हेतु बूढ़नपुर में  मौजूद थे कि भिलमपुर छपरा के पास से एक व्यक्ति को 24  शीशी अवैध देशी शराब के साथ मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर  नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पंकज गुप्ता  पुत्र सचिदानन्द  साकिन  बूढ़नपुर   थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़  बताया उसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0 सं0 44/20 धारा 60 एक्ट  दिनांक 29/04/2020 पंजीकृत कर अभियुक्त  उपरोक्त के कब्जे से 24  शीशी अवैध देशी इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौला व आबकारी निरीक्षक फूलपुर मनोज कुमार व आबकारी निरीक्षक बूढनपुर श्री रजनीश प्रताप सिह व मय हमराह कर्म0गण द्वारा केदारपुर पुलिया पर अभियुक्तगण रंजीत कुमार चैहान पुत्र स्व0 त्रिभुवन चैहान सा0 इसहाकपुर थाना अहरौला, विजय बहादुर निषाद पुत्र स्व0 रामअवध ग्राम कादीपुर हरिकेश थाना कप्तानगंज, देवेन्द्र न...

गुड न्यूजः यूपी में कोरोना के एक चैथाई मरीज पूरी तरह हुए ठीक

Image
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले में पल्स पोलियो अभियान जैसा माइक्रो प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत हॉटस्पॉट इलाकों के तीन किमी के दायरे को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा जाएगा।                                                                                                             (साभार नवभारत टाईम्स)  लखनऊ/ कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी थी। हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह है कि यूपी में कोरोना के लगभग एक चैथाई मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के डराने वाले आंकड़े देखें तो राहत देने वाली बात यह भी है कि यूपी के 75 जिलों में से 16 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। उत्तर प्रदेश स्...

उचित दर विक्रेताओं ने मांगा 50 लाख का बीमा, कहा हम भी संक्रमण के खतरे से बाहर नहीं

Image
                                                                                                                  (लास्ट टाक संवाददाता )               आजमगढ़। हाट गोदाम तहबरपुर में ब्लाक अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह, मण्डल अध्यक्ष शिवनाथ यादव की अध्यक्षता मे उचित दर विक्रेताओं की एक बैठक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये सम्पन्न हुई।  बैठक में मण्डल अध्यक्ष तथा ब्लाक तहबरपुर के अध्यक्ष सहित सभी उचित दर विक्रेताओं ने एक स्वर में यह मांग की गयी कि जिस तरह से सरकार के तरफ से डाक्टर, पुलिस, सफाईकर्मियों को 50 लाख का निःशुल्क बीमा किया गया है उसी प्रकार उचित दर विक्रेताओं का भी बीमा कर सेनेटाइजर, मास्क और पी0पी0 किट उपलब्ध कराते हुये दिल्ली सरकार की तरह हमारे खात...

कोरेनटाइन में रहने वालों के लिये जिलाधिकारी ने बनाया नास्ता, लन्च, डिनर मेन्यू

Image
12 विदेश मदिरा दुकानों को सील करते हुए कारण बताओं नोटिस आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया विभिन्न कोरेनटाइन सेन्टर में रहने वाले व्यक्तियों के लिए नास्ता, लन्च व डिनर हेतु साप्ताहिक मेन्यू बनाया गया, उसी के अनुसार खाना उपलब्ध कराया जायेगा। साप्ताहिक मेन्यू में सोमवार को नास्ता मंे लाई, गुड, चना, लन्च मंे रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमाटर), मंगलवार को नास्ता मंे अंकुरित चना, गुड, लन्च मंे रोटी, चावल, दाल, सब्जी (लौकी) व डिनर में रोटी, चावल, सब्जी (सोयाबीन) दाल, बुद्धवार को नास्ता मंे उबला चना, गुड, लन्च मंे रोटी, चावल, दाल, सब्जी (नेनुआ, काबुली चना) व डिनर में चावल, छोला, बृहस्पतिवार को नास्ता मंे लाई, गुड, चना, लन्च मंे कढ़ी, रोटी, चावल व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमाटर), शुक्रवार को नास्ता मंे अंकुरित चना, गुड, लन्च मंे पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (राजमा, टमाटर), शनिवार को नास्ता मंे उबला चना, गुड, लन्च मंे छोला चावल, रोटी व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमा...