अवैध शराब बेचने के जुर्म में पांच गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर एसआई थाना अतरौलिया मिथिलेश तिवारी द्वारा लाकडाउन के दृष्टिगत अपराध/अवैध शराब की रोकथाम हेतु बैरियर डियूटी हेतु बूढ़नपुर में मौजूद थे कि भिलमपुर छपरा के पास से एक व्यक्ति को 24 शीशी अवैध देशी शराब के साथ मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पंकज गुप्ता पुत्र सचिदानन्द साकिन बूढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया उसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0 सं0 44/20 धारा 60 एक्ट दिनांक 29/04/2020 पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 24 शीशी अवैध देशी इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौला व आबकारी निरीक्षक फूलपुर मनोज कुमार व आबकारी निरीक्षक बूढनपुर श्री रजनीश प्रताप सिह व मय हमराह कर्म0गण द्वारा केदारपुर पुलिया पर अभियुक्तगण रंजीत कुमार चैहान पुत्र स्व0 त्रिभुवन चैहान सा0 इसहाकपुर थाना अहरौला, विजय बहादुर निषाद पुत्र स्व0 रामअवध ग्राम कादीपुर हरिकेश थाना कप्तानगंज, देवेन्द्र निषाद उर्फ बृजभान पुत्र रामप्यारे ग्राम अखथरा नरायनपुर थाना जहांगीरगंज, अच्छेलाल निषाद पुत्र धमई निषाद साकिन इशहाकपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/20 धारा 60(ए) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत है।
Comments
Post a Comment