गुड न्यूजः यूपी में कोरोना के एक चैथाई मरीज पूरी तरह हुए ठीक
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले में पल्स पोलियो अभियान जैसा माइक्रो प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत हॉटस्पॉट इलाकों के तीन किमी के दायरे को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा जाएगा।
(साभार नवभारत टाईम्स)
लखनऊ/ कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी थी। हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह है कि यूपी में कोरोना के लगभग एक चैथाई मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के डराने वाले आंकड़े देखें तो राहत देने वाली बात यह भी है कि यूपी के 75 जिलों में से 16 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े देखें तो यूपी में अब तक 2053 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन मरीजों में अब तक 462 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 59 जिलों में कोरोना के मरीज सामने आए हैं। अच्छी बात यह भी है कि 59 जिलों में से 42 में बुधवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला।
अब तक 462 मरीज हुए ठीक
यूपी के जिलों में जहां कोरोना वायरस फैला हुआ है। वहां के अब तक 462 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। आगरा में 71, लखनऊ-40, गाजियाबाद-31, नोएडा-79, लखीमपुर-4, कानपुर-17, पीलीभीत-2, मुराबाद-8, वाराणसी - 8, शामली-21, जौनपुर-4, बागपत-11, मेरठ-46, बरेली-6, बुलंदशहर-9, बस्ती-13, हापुड़-5, गाजियाबाद-5, आजमगढ़-5, फिरोजाबाद-3, हरदोई-2, प्रतापगढ़-6, सहारनपुर-11, शाहजहांपुर-1, महाराजगंज-6, हाथरस-4, मीरजापुर-1, औरैया-4, बाराबंकी -1, कौशांबी-2, बिजनौर-1, सीतापुर-14, प्रयागराज-1, मथुरा-1, बदायूं-1, रामपुर-5, मुजफ्परनगर-6, अमरोहा-6, इटावा-1, कन्नौज-1 मरीज शामिल हैं।
पल्स पोलियो अभियान जैसे माइक्रो कैंपेन की तैयारी
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले में पल्स पोलियो अभियान जैसा माइक्रो प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत हॉटस्पॉट इलाकों के तीन किमी के दायरे को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा जाएगा। फिर टीमें इन इलाकों में घर-घर जाकर सबका ब्योरा जुटाएंगी। इससे यह पता चल सकेगा कि किसी घर में कोई बीमार तो नहीं और बीमार है तो उसके लक्षण कोरोना जैसे तो नहीं हैं।
Comments
Post a Comment