उचित दर विक्रेताओं ने मांगा 50 लाख का बीमा, कहा हम भी संक्रमण के खतरे से बाहर नहीं
(लास्ट टाक संवाददाता )
आजमगढ़। हाट गोदाम तहबरपुर में ब्लाक अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह, मण्डल अध्यक्ष शिवनाथ यादव की अध्यक्षता मे उचित दर विक्रेताओं की एक बैठक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये सम्पन्न हुई।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष तथा ब्लाक तहबरपुर के अध्यक्ष सहित सभी उचित दर विक्रेताओं ने एक स्वर में यह मांग की गयी कि जिस तरह से सरकार के तरफ से डाक्टर, पुलिस, सफाईकर्मियों को 50 लाख का निःशुल्क बीमा किया गया है उसी प्रकार उचित दर विक्रेताओं का भी बीमा कर सेनेटाइजर, मास्क और पी0पी0 किट उपलब्ध कराते हुये दिल्ली सरकार की तरह हमारे खाते में दस-दस हजार रूपया भेजा जाय जिससे हम भी अपने बाल-बच्चों का पालन-पोषण करते हुये इस वैश्विक महामारी से लड़ सकें।
उचित दर विक्रेताओं ने कहा कि हम लोग गांवों में जनता की सेवा करते है राशन वितरण के समय ई पास मशीन पर तमाम लोगों के अंगूठा लगवाने के लिये उसके हाथों को छूना, पकड़ना पड़ता है, ऐसे में कोविड 19 के जद में आने का खतरा हमारे तथा हमारे परिवार के ऊपर बराबर बना हुआ है इसलिये उचित दर विक्रेताओं का 50 लाख का बीमा तथा सेनेटाइजर, मास्क, पी0पी0 किट 13 मई तक नहीं उपलब्ध कराया गया तो उचित दर विक्रेता अपनी ई पास मशीन उपजिलाधिकारी निजामाबाद के यहां जमा कराकर वितरण का कार्य मांगों को पूरा होने तक रोक दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment