डीआईजी ने बन्दरों, पशुओ, को रोटी और फल खिलाया तथा रिक्शा चालकों को दिया खाद्य सामग्री
आजमगढ़। डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट चैराहा एवं पुलिस अधीक्षक, कार्यालय के आस-पास बन्दरों, पशुओं को रोटी, फल आदि खिलाया गया। साथ ही थाना क्षेत्र कोतवाली एवं सिधारी में ऐसे रिक्शा चालक जो बिना सवारी के धूप में खड़े या आ जा रहे थे उनसे बातचीत कर उन्हे कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जागरूक किया गया।
उनके द्वारा यह बताये जाने पर कि उन्हे भोजन की आवश्यकता होने के कारण सवारी न होने पर भी सवारी के आस में रिक्शा चलाने के लिए खड़ा होना पड़ रहा है। उन्हे डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा खाद्य सामाग्री पैकेट 30 किग्रा (12 किलो आटा, 12 किलो चावल, 03 किलो दाल, 02 किलो आलू, 01 किलो प्याज, नमक मसाला आदि) ऐसे लगभग 01 दर्जन रिक्शा चालको को दिया गया।

Comments
Post a Comment