Posts

जिलाधिकारी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने का दिया निर्देश

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त एसडीएम/तहसीलदारों को अवगत कराया है कि दिनांक 15 अप्रैल 2020 से प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल निःशुल्क कार्डधारकांे को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के साथ ही उन्होने यह भी अवगत करया है कि कोविड-19 (कोरोना) से बचाव हेतु हुए लाकडाउन के कारण अपनी स्वयं की धनराशि, त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये-जाने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अनुमन्य धनराशि, दिहाड़ी मजदूरों को दी गयी राहत पैकेज राशि, विभिन्न प्रकार की पेंशन, जनधन महिला लाभार्थियों, मनरेगा श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों आदि को दी गयी धनराशि निकालने के लिए बैंको में काफी भीड़ हो रही है। ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन करने और साथ ही जो भी अपनी धनराशि निकालने जा रहे हैं अथवा प्राप्त सहायता राशि निकालने जा रहे हैं, उनको नियमानुसार समय से धनराशि उपलब्ध होने एवं उक्त दोनों कार्य समयबद्ध ढ़ग से सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।   जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/तहसीलद...

सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने के लिये सभी 22 ब्लाकों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । कोरोना वायरस के संक्रमण से फैल रही महामारी कोविड-19 को आपदा घोषित किये जाने के दृष्टिगत जनपद में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त गतिविधियाॅ 03 मई 2020 तक लाकडाउन की गयी हैं। शासन द्वारा गरीब व्यक्तियों के खाते में विभिन्न प्रकार के पेंशन, जनधन खाते, किसान सम्मान निधि, श्रम विभाग मे पंजीकृत श्रमिकों में धनराशि प्रेषित की जा चुकी है, जिसके कारण बैंकों में अत्यधिक भीड़ आ रही है। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बैंकों में हो रही भीड़ को देखते हुए बैंकों के लिए, दवा की दुकानों के लिए, किराना की दुकानों के लिए तथा सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने हेतु सभी 22 ब्लाकों में एक-एक अधिकारियों की ड्यूटी प्रभारी अधिकारी के रूप में लगायी गयी है। उक्त के दृष्टिगत समस्त 22 अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया है कि 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत अहरौला में अधि0अभि0 आरईडी जेएन श्रीवास्तव, तहबरपुर में अधि0अभि0 शा0स0खण्ड-23 एके चैधरी, रानी की सराय में अधि0अभि0 नलकूप खण्ड आरबी मल्ल, ठेकमा में सह...

अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Image
          आजमगढ। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक थाना पवई अंजनी सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में थे कि  मुखबीर खास से सूचना मिली कि अमरपट्टी ( मित्तूपुर ) से  अभियुक्त अंकित दुबे उर्फ गोलू पुत्र कृपाशंकर दुबे निवासी अमरपट्टी मित्तूपुर थाना पवई, आकाश तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी शिकहुला थाना अतरौलिया द्वारा अवैध शराब की शीशीयों पर रैपर लगाकर असली बनाकर बेच रहा थे जिनके कब्जे से एक  108 शीशी अवैध शराब व 33 अदद रैपर बरामद हुआ अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0  38/20 धारा 60 (1) आबकारी अधि0 व 420,471 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।  

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 410 लीटर अवैध देशी जहरीली अपमिश्रित कच्ची शराब उपकरण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। अवैध शराब बनाने बेचने व तस्करी करने वाले जनपदीय व अंतर्जनपदीय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक महराजगंज अरविन्द कुमार पाण्डेय मय हमराही फोर्स व आबकारी टीम के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि थाना महराजगंज क्षेत्र के घाघरा नदी के उस पार मदरही ग्राम के निकट कुछ लोग अवैध तरीके से अपमिश्रित कच्ची शराब का भट्ठी कर निर्माण करते है । इस सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराही के मुखबीर के बताये स्थान पर पहुँचा, जहाँ पर एक मड़हा के अन्दर दो व्यक्ति को मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया गया । दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर दोनो नें अपना नाम क्रमशः विजय निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद व रुदल निषाद पुत्र निराहू निषाद निवासीगण बेईली खुर्द थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर बताये । जबकि एक व्यक्ति झुरमुट व भौगोलिक परिस्थितियो का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्तियों से भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो तो इन लोगो ने उसका नाम रमाकान्त निषाद उर...

घरों में रहकर मनाएं बाबा साहब की जयन्ती- अरविन्द कुमार

Image
आजमगढ़। संविधान निर्माता डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बसपा सहित विभिन्न संगठनों ने उनकी प्रतिमा और चित्रों पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। बसपा के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार, संगठनमंत्री धीरज कुमार उर्फ मन्टू कुमार कोआर्डिनेटर, विनोद चैहान, बामसेफ के पूर्व जिलाध्यक्ष लालचन्द राम ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  लॉकडाउन के चलते कहीं भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सके। जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने लोगों से घरों में ही रहकर बाबा साहब की जयंती मनाने की अपील की। बाबा साहब के जीवन प्रकाश डालते हुये जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि बाबा साहेब महार जाति से आते थे जो कि उस समय अछूत माना जाता था।  अंबेडकर साहब को बचपन में ही समाज के विभेदकारी बर्ताव का सामना करना पड़ा था। उन्हें स्कूल में अलग बैठाया जाता था, ऊंची जाति के बच्चे उनसे ठीक से बात नहीं करते थे. अंबेडकर को ये बात काफी चुभती थी और उन्होंने उस अल्प आयु में ही समाज से इस विभेद को खत्म करने का प्रण ले लिया था।  विनोद चैहान ने कहा कि बाबा साहब के मार्ग पर चलकर ही संविधान तथा समाज की रक्षा हो सकती है।  ब...

पंकज मोहन सोनकर पूर्व प्रत्याशी लोकसभा ने बाबा साहब की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Image
आजमगढ़। मंगलवार को सविंधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयन्ती हरबंशपुर स्थिति पंकज मोहन सोनकर पूर्व प्रत्याशी लोकसभा लालगंज के आवास पर सादगी पूर्वक उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गयी। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार की गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। मदन राम ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां कि वे हमेशा से ही चाहते थे कि शिक्षा की रोशनी वैसे लोगों तक पहुंचे जहां सदियों से शिक्षा की रोशनी से वंचित रखा गया है। लोग शिक्षित बनकर ही अपने अधिकारों एवं संविधान में दिए गए अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान राकेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

बाबा साहब ने महिलाओं को दिलाया था अधिकार-कुसुमलता

Image
आजमगढ़। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज पूरी सादगी के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाया गया। भाजपा के हर एक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवास पर मनाया। भाजपा पदाधिकारी कुसुमलता ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए आवास पर ही बाबा साहब को याद किया गया और  बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प एवं माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। कुसुमलता ने डॉ अंबेडकर को महान समाज सुधारक बताते हुये उन्हें दलित एवं शोषित समाज का मसीहा बताया। उन्होने कहा कि भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन को उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होने यह भी कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमेशा ऊर्जा और उमंग के साथ समाज व राष्ट्र का मार्गदर्शन किया ताकी दलित समाज का उत्थान हो सके।