संक्रमण की जो भी आशंका है, उसको सावधानी से रोकथाम किया जाय-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) रोग की रोकथाम में प्रत्येक स्तर पर सराहनीय कार्य किया जा रहा है, परन्तु यह सम्भावना कि ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह के अन्दर प्रदेश के बाहर से जैसे- दिल्ली, एन0सी0आर0 (नोयडा, गाजियाबाद) से काफी संख्या में लोग आये हंै, जिसे लेकर संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से ग्रामवासियों में कतिपय चिन्तायें व्याप्त हैं। संक्रमण की जो भी आशंका है, उसको सावधानी से रोकथाम किया जाय, इसके प्रति दहशत का भाव नही होना चाहिए और जो व्यक्ति बाहर से आये हैं, उनके प्रति घृणा का भाव भी नहीं होना चाहिए। इस हेतु यह आवश्यक है कि उससे सामाजिक दूरी एवं सतर्कता बनायी जाय। उपरोक्त तथ्यों के अनुश्रवण तथा अपेक्षित कार्यवाही हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट/तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक/तहसील क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक, तहसील क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसील क्षेत्र के सामुदायिकध्प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारियों की एक तहसील स्तरीय कमेटी गठित की गयी है। उक्त समिति आपसी समन्वय एवं सूचनाओं के आधार पर कोविड-19 (कोरो...