डीआईजी,मण्डलायुक्त ने किया बिलरियागंज का निरीक्षण
आजमगढ़। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे एवं मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल श्रीमती कनक त्रिपाठी द्वारा जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज में बाहर से आये व्यक्तियों के लिए बने शेल्टर हाऊस (मॉं कौशल्या फार्मेसी कालेज पटवध) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शेल्टर हाऊस में रह रहे व्यक्तियों की देखभाल हेतु लगे मेडिकल, सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही वहां रह रहे लोगों को सजग रहने, साफ-सफाई रखने, सोशल डिस्टैन्सिंग (01 मीटर) बनाये रखने , सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहने , हाथ गन्दे ना दिख रहे हो तब भी समय-समय पर साबुन से(20 सेकेण्ड)अच्छी तरह से हाथ धुलते रहने के बारे में बताया गया और उन्हें लंच पैकेट भी प्रदान किया गया। थानाध्यक्ष बिलरियागंज को निर्देशित किया गया कि लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र में फल एवं सब्जियां एवम अन्य आवश्यक वस्तुओ की उपलब्धता निरन्तर बनी रहें। जमाखोरी, कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम बल्कि रा0सु0का0 के तहत कार्यवाही की जाये ।,
Comments
Post a Comment