अवैध 2 कुन्तल 500 ग्राम गोमांश बरामद
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में मुझ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में उ0नि0 प्रकाश चन्द्र तिवारी मय फोर्स के महाअभियान के तहत तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिनांक 12.03.2020 को समय 10.40 ग्राम करमैनी अभियुक्त सोफियान के मड़या में से 02 कुन्तल 500 ग्राम गोमांश एक प्लास्टिक के चट्टे पर रखा हुआ, 01 अदद ठेहा, 02 अदद चापड़ व 01 अदद तराजू बरामद कर मु0अ0सं0 36/2020 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 पंजीकृत कर मौके से फरार नामजद अभियुक्त की गिरप्तारी हेतु तलाश की जा रही है ।