बीयर की 17 कैन व नकद कुल 1270 रूपये के साथ एक गिरफ्तार






































           आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह  द्वारा चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.03.2020 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से KING FISHER SUPER SELECT STRONGBEER  की 17 कैन व नकद कुल 1270- रूपया बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/2020 धारा 60(1) 64 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर चालान कर दिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या