Posts

एसडीएम मौके पर जाकर जमीन देखकर लाभार्थियों से मुख्यमंत्री आवास बनाने का कार्य प्रारम्भ करायें-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में सामुदायिक शौचालय, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पूर्वांचल एक्सपे्रस-वे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक राजस्व ग्रामांे में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है, इसके लिए लेखपालों के माध्यम से प्रत्येक राजस्व ग्रामों में सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु भूमि का चिन्हांकन कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि राजस्व ग्रामों के सचिवों का व्हाट्सअप ग्रूप बनायें तथा जिन राजस्व ग्रामों में सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु भूमि का चिन्हांकन कर लिया जाता है, उसका फोटोग्राफ भी व्हाट्सअप गू्रप में डालना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन राजस्व ग्रामों में 95 प्रतिशत से कम शौचालय बना है, वहाॅ की सूची तहसीलदारों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जहाॅ विवादित प्रकरण ह...

बीयर की 17 कैन व नकद कुल 1270 रूपये के साथ एक गिरफ्तार

Image
           आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह  द्वारा चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.03.2020 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  KING FISHER SUPER SELECT STRONGBEER    की 17 कैन व नकद कुल 1270- रूपया बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/2020 धारा 60(1) 64 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर चालान कर दिया गया ।

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है-जिलाधिकारी

Image
      आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आज होलिका दहन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होलिक दहन पूर्णिमा की रात को किया जाता है। जो हिन्दु वर्ष का अन्तिम दिन होता है। इसी के साथ ही अगले दिन सभी लोग एक-दूसरे को रंग लागकर पूरे हर्षोल्लास के साथ यह होली का त्यौहार मनाते है। इस दिन हिन्दु नववर्ष का आरम्भ होता है।  होलिका दहन के अवसर पर पुराने वर्ष के बुराईयों का अन्त कर नए शुभ वर्ष की शुभकामना का पर्व भी है।            उन्होने बताया कि होलिका दहन से पूर्व शहर के दो स्थानों से लाग निकाला जाता है। जिसमें पुरानी कोतवाली का लाग बुड़वा की बारात दुल्हन को लेने के लिए निकाला जाता है। यह लाग पुरानी कोतवाली से लेकर चैक, तकिया, दलालघाट, कालीनगंज होते हुए पुनः चैक से होकर पुरानी कोतवाली पर समाप्त होता है। इस लाग में शहर क्षेत्र के विभिन्न समूदाय के लोग व आमजनता द्वारा सहभगिता किया जाता हैं। उन्होने बताया कि लाग साझा संस्कृति, भाई-चार व एकता का प्रतीक है। जिलाधिकार...

फ्लैग मार्च कर पुलिस ने दिखाई ताकत

Image

पुलिस अधीक्षक के निर्देंश पर वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

Image
                  आजमगढ़। दयाराम पुत्र स्व0 खुरचाली निवासी अग्रेहता थाना देवगाँव आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थनापत्र दिया कि प्रार्थी की शादी सन 1991 में हुई है परन्तु अब तक सन्तान नही हुआ है प्रार्थी के घर ईसाई धर्म प्रचारक माइकल पानी मूल निवासी उड़ीसा हा.मु. केराकत जौनपुर आते जाते थे। जो दिनांक 16.01.2020 को मेरी पत्नी ऊषा देवी को अपने साथ लेकर भगा ले गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एन.सी.आर. न. 07.2020 धारा 498 भादवि पंजीकृत हुआ था । दौरान जाँच बरामद पीड़िता ऊषा देवी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि सन्तान न होने के कारण करीब 5 साल पहले ईसाई धर्म प्रचारक माइकल पानी केराकत जौनपुर चकरारेत प्रार्थना सभा में गयी थी संतान हो जाने के प्रलोभन में माइकल उपरोक्त का आना जाना घर पर हो गया था दिनांक 16.01.2020 को माइकल घर आकर इसाई धर्म के फादर का आशीर्वाद लेने के बहाने पहले बनारस ले गया फिर देवरिया व गोरखपुर ले जकर जबरदस्ती बलात्कार किया तथा किसी को बताने पर मारने पीटने की धमकी दिया पीड़िता के बयान के आधार पर एन.सी.आर. उपरोक्त में धारा 376, 32...

जिलाधिकारी ने राजकीय नलकुप का किया उद्घाटन

Image
आजमगढ़ जनपद में विकास खण्ड अजमतगढ़ के भुवनावुजुर्ग व विकास खण्ड महराजगंज के केदसना विश्वनाथ पुर में  पूर्ण हुए राजकीय नलकुप का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विकास खण्ड के भुवनाबुजुर्ग में फीता काटकर उद्घाटन किया एवं बटन दबाकर संचालन भी किया गया मौके पर किसानों की समस्याओं को जाना जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार कृषि कार्य में किसानों का सहयोग करने के लिए कृत संकल्पित है जिसके लिए आज जनपद के सगड़ी तहसील के महराजगंज व अजमतगढ़ ब्लाकों के 2 गांव में सिंचाई सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नलकूप खंड की मदद से 2 नलकूपों को बटन दबाकर संचालित किया। इन क्षेत्रों में सिंचाई कार्य के लिए लंबे समय से सिंचाई संसाधन का अभाव था किसानों की मांग को देखते हुए विभाग ने नलकूप का निर्माण कराया जिलाधिकारी द्वारा नलकूपों के संचालन से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल गए इस अवसर पर नलकूप विभाग के एससी एसपी सिंह सहायक अभियंता राम शिरोमणि अवर अभियंता संजीव कुमार  तहसीलदार सगड़ी हेमन्त गुप्ता कोतवाल गजानन चैबे ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित गांव के किसान उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ

Image
    आजमगढ़ । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार अभियान के तहत 8 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के पास पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा पोषण रैली को हरी झंण्डी दिखा कर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा सैमध्मैम बच्चों का चिन्हीकरण, किशोरियों में एनीमिया की पहचान, जन्म से 6 वर्ष आयु के बच्चों एवं नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, स्वच्छता एवं पोषण पर परामर्श, 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का गृह भ्रमण, समस्त गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का गृह भ्रमण, पखवाड़े के दौरान प्रत्येक ग्राम मंे रेसिपी प्रदर्शन, पोषण रैली, पोषण चैपाल, पोषण वाटिका, युवाओं द्वारा पोषण पखवाड़े का प्रचार-प्रसार, गोष्ठी किया जायेगा एवं ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पोषण चैपाल के माध्यम से स्वच्छता पोषण पर चर्चा किया जायेगा। उन्होने बताया कि पोषण अभियान को कन्वर्जेन्स विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास, उद्यान विभाग एवं यु...