एसडीएम मौके पर जाकर जमीन देखकर लाभार्थियों से मुख्यमंत्री आवास बनाने का कार्य प्रारम्भ करायें-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सामुदायिक शौचालय, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पूर्वांचल एक्सपे्रस-वे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक राजस्व ग्रामांे में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है, इसके लिए लेखपालों के माध्यम से प्रत्येक राजस्व ग्रामों में सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु भूमि का चिन्हांकन कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि राजस्व ग्रामों के सचिवों का व्हाट्सअप ग्रूप बनायें तथा जिन राजस्व ग्रामों में सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु भूमि का चिन्हांकन कर लिया जाता है, उसका फोटोग्राफ भी व्हाट्सअप गू्रप में डालना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन राजस्व ग्रामों में 95 प्रतिशत से कम शौचालय बना है, वहाॅ की सूची तहसीलदारों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जहाॅ विवादित प्रकरण ह...