Posts

बदमाशों की गोली से प्रधान घायल, हालत गम्भीर

Image
            आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी गांव में शनिवार की रात दुकान बंद कर रहे ग्राम प्रधान को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली से घायल प्रधान की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल से रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से तमंचा व कारतूस बरामद किया।             क्षेत्र के मुरादाबाद गांव निवासी व ग्राम प्रधान मोनू यादव (35) की दिलौरी बाजार में किराने की दुकान है। वे शनिवार की रात लगभग पौने आठ बजे दुकान बंद कर रहे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने पीटना शुरू कर दिया। मोनू ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद साहस का परिचय देते हुए मोनू घायलावस्था में ही जान बचाने के लिए शेर मचाते हुए बगल की दुकान पर पहुंचे। ग्रामीण जब तक आते कि दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। भागते समय एक बदमाश का तमंचा व कारतूस मौके पर ही गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर रानी की सराय थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर केशव प्रसाद द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर तमंचा व कारतूस कब्जे म...

10 लीटर कच्ची शराब नाजायज के साथ एक गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा शराब एवं शराबियों के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर तथा  सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज को उपनिरीक्षक रहीमुद्दीन मय हमराहियान द्वारा एक नफर अभियुक्त नफीस अहमद पुत्र मन्जुर अहमद साकिन सोफीगढ़ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को मय 10 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सुसुंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये चालान किया गया।           पुलिस के अनुसार को उपनिरीक्षक रहिमुद्दीन मय देखभाल क्षेत्र कस्बा निजामाबाद मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति जरिकैन मे कच्ची शराब लेकर रशीदगंज की तरफ से शेरपुर तिराहा की ओर जा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है कि इस सूचना पर विश्वास करके उपनिरीक्षक मय हमराह  मौके से प्रस्थान कर शेरपुर तिराहा के पास पहुँचकर छिपकर बैठ गये कि थोड़ी ही देर मे एक व्यक्ति रशीदगंज की ओर से आता दिखाई दिया कि मुखबिर  द्वारा इसारा ...

डकैती की योजना बनाते पुलिस मुठभेंड में 5 बदमाश गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देशन मे व पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज के पर्यवेक्षण मे शातिर लूटेरो/डकैतो के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम मे तरवां थाना अन्तर्गत कंचनपुर बाजार स्थित सत्यम सुन्दरम ज्वेलर्स की दुकान की लुट/डकैती की योजना व कर्मी,चिरैयाकोट मऊ मे चन्दन यादव की ग्राहक सेवा केन्द्र को लूट/डकैती की योजना को पुलिस ने विफल करने मे कामयाबी हासिल की है।         थाना तरवां प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक गोपाल सिंह, चौकी प्रभारी बोगरिया शिव भंजन प्रसाद व क्राईम ब्रांच के का0 अवधेश सिंह व का0 अभिमीत तिवारी के साथ चतुरगंज तिराहे पर थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिला कि कम्हरिया गांव स्थित मां सन्तोषी मन्दिर के निर्माणधीन भवन मे कुछ अपराधी लूट/डकैती की योजना कर रहे है। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची, पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में मुड़भेड के दौरान 0...

जिलाधिकारी के निर्देशन में पर्यावरण सुरक्षा की सर्वेक्षण समिति संबंधी बैठक सम्पन्न

Image
            आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तमसा नदी से लगे गॉवों में पर्यावरण सुरक्षा की सर्वेक्षण समिति संबंधी बैठक सम्पन्न हुई।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तमसा नदी के किनारे लगे गॉवों में पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आवास विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देश दिये कि नदी के किनारे जो गॉव हैं, उसमें जो भी विकास प्राधिकरण की जमीने हैं, उनको चिन्हित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश दिये कि संबंधित तहसील क्षेत्रों में जितने भी ग्राम हैं, उसमें स्थित जल श्रोतों का चयन करें।            जिलाधिकारी ने बताया कि तमसा नदी के किनारे जो ग्राम हैं, उसमें पर्यावरण की जागरूकता के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया जायेगा, जिसमें यह देखा जायेगा कि ग्रामों में किन-किन चीजों की जरूरत है, उसके लिए डीपीआर बनाने के लिए डीएफओ को निर्देश दिये। पर्यावरण जागरूकता के लिए ग्रामों में पदयात्रा, रैलियॉ करायी जायेंगी और प्रत्येक ग्रामों में पर्यावरण संवर्धन एवं सुरक्ष...

नारी स्वयं ही एक शिल्प है, नारी के गर्भ से राष्ट्र का निर्माण होता-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । नारी शक्ति संस्थान द्वारा शिब्ली एकेडमी आजमगढ़ में नारी शक्ति सम्मान समारोह-2020 का आयोजन किया गया। संरक्षक मंडल द्वारा मां दुर्गा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान कई विद्यालयों की बच्चियों ने ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक चरित्र पर आधारित झांकी प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विशिष्ट कार्य करने वाली 11 नारी शक्तियों को नारी शक्ति सम्मान-2020 से नवाजा गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता डा0 मालती मिश्रा व संचालन अंशु अस्थाना ने किया।          मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नारी स्वयं ही एक शिल्प है, नारी के गर्भ से राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होने कहा कि महिलायें अशक्त नही होती हैं, बल्कि पुरूष अशक्त होते हैं। आज पुरूषों के दूषित मानसिकता की सर्जरी करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि गर्भ से लेकर 12 वर्ष तक बच्चे की मस्तिष्क का विकास तेजी से होता है, इस अवधि में यदि मॉ बच्चों में महिला के प्रति सम्मान की बातें बत...

दोषी सहायक विकास अधिकारी के विरूद्ध जिलाधिकारी ने दिया कार्यवाही का निर्देश

Image
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह आजमगढ़ । शिकायतकर्ता निवासी/प्रधान ग्राम पंचायत उबारपुर लखमीपुर विकास खण्ड लालगंज द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय की मिट्टी भराई के नाम पर पेमेण्ट करना था, परन्तु उक्त धनराशि को सोलर लाइट के नाम पर मु0 1,80,000 रू0 पेमेण्ट कर दिया गया है, जबकि सोलर लाइट का एम0बी0 और स्टीमेट नही बना है। इसमें मुझे गुमराह करके तत्कालीन सचिव लाल साहब सिंह द्वारा हस्ताक्षर करा लिया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग विकास खण्ड तरवां को जांच हेतु नामित कर जांच करायी गयी।           जिसमें जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत उबारपुर लखमीपुर विकास खण्ड लालगंज आजमगढ़ के तत्कालीन सचिव लाल साहब सिंह वर्तमान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अम्बेडकरनगर के विरूद्ध प्रधान द्वारा विद्यालय की मिट्टी भराई के नाम पर सादे चेक पर हस्ताक्षर किया गया था, परन्तु उक्त धनराशि को सोलर लाईट के नाम पर लालसाहब सिंह द्वारा भुगतान किया गया, जबकि सोलन लाइट का एम0बी0 और स्टीमेट नही बना था। उक्त अनियमित भुगतान ...

हमारा देश मुसतरखा तहजीब सिखाता है-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।     इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि होली का त्यौहार लोगों को आपस में जोड़ने का त्यौहार है। होली का त्यौहार आपसी भेद-भाव को दुर कर आपसी भाई-चारा को बढ़ावा देता है। उन्होने कहा कि किसी भी त्यौहार को सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने मे समाज की आन्तिरक सामाजिक शक्तियॉ की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी लोग सांस्कृतिक परम्परा को बनाये रखे। हमारे देश में विभिन्न धर्मो के लोग रहते है, और अपने पूर्वजों एवं रिति-रिवाजों के अनुसार अपने त्यौहारो को मनाते है। हमारा देश मुसतरखा तहजीब सिखाता है। उन्होने कहा कि होली के त्यौहार को खुशी से शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नही है। इसमें खाने से पहले हाथ धुलते रहे, सड़ी-गली चीजें न खाये और मांस से परहेज करे।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्षा क...