बदमाशों की गोली से प्रधान घायल, हालत गम्भीर
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी गांव में शनिवार की रात दुकान बंद कर रहे ग्राम प्रधान को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली से घायल प्रधान की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल से रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से तमंचा व कारतूस बरामद किया। क्षेत्र के मुरादाबाद गांव निवासी व ग्राम प्रधान मोनू यादव (35) की दिलौरी बाजार में किराने की दुकान है। वे शनिवार की रात लगभग पौने आठ बजे दुकान बंद कर रहे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने पीटना शुरू कर दिया। मोनू ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद साहस का परिचय देते हुए मोनू घायलावस्था में ही जान बचाने के लिए शेर मचाते हुए बगल की दुकान पर पहुंचे। ग्रामीण जब तक आते कि दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। भागते समय एक बदमाश का तमंचा व कारतूस मौके पर ही गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर रानी की सराय थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर केशव प्रसाद द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर तमंचा व कारतूस कब्जे म...