10 लीटर कच्ची शराब नाजायज के साथ एक गिरफ्तार

         
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा शराब एवं शराबियों के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर तथा  सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज को उपनिरीक्षक रहीमुद्दीन मय हमराहियान द्वारा एक नफर अभियुक्त नफीस अहमद पुत्र मन्जुर अहमद साकिन सोफीगढ़ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को मय 10 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सुसुंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये चालान किया गया।
          पुलिस के अनुसार को उपनिरीक्षक रहिमुद्दीन मय देखभाल क्षेत्र कस्बा निजामाबाद मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति जरिकैन मे कच्ची शराब लेकर रशीदगंज की तरफ से शेरपुर तिराहा की ओर जा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है कि इस सूचना पर विश्वास करके उपनिरीक्षक मय हमराह  मौके से प्रस्थान कर शेरपुर तिराहा के पास पहुँचकर छिपकर बैठ गये कि थोड़ी ही देर मे एक व्यक्ति रशीदगंज की ओर से आता दिखाई दिया कि मुखबिर  द्वारा इसारा से बताकर हट गया कि नजदीक आने पर तेजी से  पुलिस बल उस व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया । नाम पता पुछते हुए जामा तलासी लिया गया तो उसने अपना नाम नफीस अहमद व मन्जूर अहमद सा0 सोफीगढ़ थाना अहिरौला आजमगढ़ बताया तथा जामा तलाशी लेने पर इसके हाथ में लिए हुए जरिकैन में तरल पदार्थ मिला । जरिकैन का ढक्कन खोलकर देखा व सूंघा गया तो कच्ची शराब की बूँ आ रही थी,  जो 10 लीटर के करीब है । शराब रखने बावत प्रपत्र मांगा गया तो अपनी गलती का बार बार माफी मांगने लगा । अभियुक्त को उसके कृत्य का बोध कराते हुये मौके से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है । 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या