डकैती की योजना बनाते पुलिस मुठभेंड में 5 बदमाश गिरफ्तार

       
  आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देशन मे व पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज के पर्यवेक्षण मे शातिर लूटेरो/डकैतो के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम मे तरवां थाना अन्तर्गत कंचनपुर बाजार स्थित सत्यम सुन्दरम ज्वेलर्स की दुकान की लुट/डकैती की योजना व कर्मी,चिरैयाकोट मऊ मे चन्दन यादव की ग्राहक सेवा केन्द्र को लूट/डकैती की योजना को पुलिस ने विफल करने मे कामयाबी हासिल की है।
        थाना तरवां प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक गोपाल सिंह, चौकी प्रभारी बोगरिया शिव भंजन प्रसाद व क्राईम ब्रांच के का0 अवधेश सिंह व का0 अभिमीत तिवारी के साथ चतुरगंज तिराहे पर थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिला कि कम्हरिया गांव स्थित मां सन्तोषी मन्दिर के निर्माणधीन भवन मे कुछ अपराधी लूट/डकैती की योजना कर रहे है। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची, पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में मुड़भेड के दौरान 05 लूटेरो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लूटरों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस व चोरी की बाईक बरामद कि गयी। 
         पूछताछ मे अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मऊ जेल मे वसीम व रोशन की दोस्ती हुयी थी जेल से छुटने के बाद अभियुक्तगण ओमकार यादव, सुरज गुप्ता रोशन यादव, वसीम इनके सम्पर्क मे आये और इन्होने कंचनपुर मे सत्यम् सुन्दम ज्वैलर्स की दुकान की लूट/डकैती की योजना बनाया था तथा कर्मी, चिरैयाकोट मऊ मे चन्दन यादव की ग्राहक सेवा केन्द्र को लूट/डकैती की योजना की लूटने की योजना बनायी गुलशन पहले कंचनपुर मे बाईक बनाने का काम करता था। दोनो दुकानो पर लूट/डकैती की करने की पूरी तैयारी हो चुकी थी वसीम ने सूरज को बनारस से घटना कारित करने के लिये बुला लिया था सूरज बनारस मे किराये का कमरा लेकर रहता था इस घटना मे चोरी की बाईक जिन्हे गुलशन व अर्जुन राम ने चोरी किये थे बरामद हुये हैं प्रयोग किया जाता। अर्जुन राम पुत्र परमदेव राम सा0 सुखबीरपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयास कर रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या