जिलाधिकारी के निर्देशन में पर्यावरण सुरक्षा की सर्वेक्षण समिति संबंधी बैठक सम्पन्न
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तमसा नदी से लगे गॉवों में पर्यावरण सुरक्षा की सर्वेक्षण समिति संबंधी बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तमसा नदी के किनारे लगे गॉवों में पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आवास विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देश दिये कि नदी के किनारे जो गॉव हैं, उसमें जो भी विकास प्राधिकरण की जमीने हैं, उनको चिन्हित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश दिये कि संबंधित तहसील क्षेत्रों में जितने भी ग्राम हैं, उसमें स्थित जल श्रोतों का चयन करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि तमसा नदी के किनारे जो ग्राम हैं, उसमें पर्यावरण की जागरूकता के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया जायेगा, जिसमें यह देखा जायेगा कि ग्रामों में किन-किन चीजों की जरूरत है, उसके लिए डीपीआर बनाने के लिए डीएफओ को निर्देश दिये। पर्यावरण जागरूकता के लिए ग्रामों में पदयात्रा, रैलियॉ करायी जायेंगी और प्रत्येक ग्रामों में पर्यावरण संवर्धन एवं सुरक्षा हेतु कमेटी बनायी जायेगी।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि 25 हे0 से ऊपर के बड़े जो तालाब हैं, उनका चिन्हिकरण करें, जिससे कि ईको पर्यटन के लिए सर्किट में जोड़ा जा सके। उन्होने कहा कि चिन्हित किये गये तालाबों की जीपीएस मैपिंग भी करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश दिये कि तमसा नदी के किनारे जो सटे ग्राम हैं, उसमें सरकारी जमीनों को चिन्हित करते हुए पैमाइश कराना सुनिश्चित करें, जिसपर उसमें पर्यावरण संवर्धन के लिए पेड़-पौधों को लगाया जा सके।
इसी के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं तमसा अभियान से जुड़े गणमान्य लोगों से कहा कि तमसा नदी से जुड़े लगभग 90 ग्राम हैं, प्रत्येक ग्रामों में पर्यावरण के संवर्धन एवं सुरक्षा के लिए कमेटी बनायी जायेगी, इसके लिए प्रत्येक ग्राम से एक्टिव यूथ व महिलाओं को चिन्हित करें, जिनको कमेटी में शामिल किया जायेगा, साथ ही इसकी सूची उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, डीएफओ अयोध्या प्रसाद, एसडीएम सदर रावेन्द्र सिंह, तमसा परिवार के सदस्यगण एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment