Posts

क्राइम मीटिग में थानेदार से लेकर सीओ तक को फटकार

Image
एडीजी बृजभूषण शर्मा            आजमगढ़ । जिले में ताबड़तोड़ घटनाओं के बाद जिले में पहुंचे एडीजी ने अपराध समीक्षा बैठक में संबंधित थानेदार से लेकर सीओ तक को फटकार लगाई। उन्होंने पिछले दिनों घटित एक-एक घटनाओं की बिदुवार समीक्षा की और कार्रवाई करने के लिए समय सीमा का निर्धारण किया। कहा कि तय समय में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित एसओ और सीओ अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण शर्मा  ने सर्वप्रथम पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद शहर कोतवाली क्षेत्र में फ्लिपकार्ट सेंटर व बरदह के दुबरा में सराफा दुकान से लूट की घटना के वादी के साथ वहां के लोगों को बुलाकर पुलिस लाइन सभागार में घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस टीम में शामिल थानेदार से लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद एडीजी ने थानेदारों व सीओ के साथ समीक्षा बैठक में एक वर्ष के अंदर हुई लूट, छिनैती, हत्या, दुराचार समेत अन्य संगीन घटनाओं की बिदुवार समीक्षा शुरू की। एडीजी के सख्त तेवर को द...

सोनाली का सम्मान

Image
गंभीरवन की सोनाली सिंह ने गुवाहाटी आसाम में कांस्य पदक जीतकर नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश की है और जिले का मान बढ़ाया 

रंगककर्मी अभिषेक पंडित को एक और पुरस्कार

Image
रंगकर्मी अभिषेक पंडित को पुरस्कार देते हुये राज्यपाल आनन्दी बेन 

मंहगाई के कारण घर चलाना मुश्किल-निर्मला भारती

Image
आजमगढ़। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला भारती तथा पार्टी के अन्य नेत्रियों के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि देश में आर्थिक मन्दी से अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित है मॅहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी है। मंहगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में गैस सिलिण्डर के मूल्य में बेतहासा वृद्धि से आम गृहस्थी बुरी तरह से प्रभावित हो गयी है। सरकार मंहगाई रोक पाने में विफल है।  ऐसे में कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया और कहा कि मांग शीघ्र पूरी नहीं होने पर महिला कांग्रेस बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।  ज्ञापन देने वालों में रीता मौर्य, उर्मिला, मुन्नी देवी, रेखा, संध्या, शीतल, लीला, मालती मन्जू, कुसुम अनिता, पूनम आदि लोग उपस्थित रहे। 

सेक्रेटरी पूजा यादव निलम्बित

Image
     आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कम्पोस्ट पिट, शोकपिट, गौशाला, जीआईएस लैब आदि के शुभारम्भ/लोकार्पण /समस्त किये जाने वाले कार्य/योजनाओं की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा ब्लाक महराजगंज देवारा जदीद में शौचालय न बनने की शिकायत की गयी, जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें लाभार्थी द्वारा बताया गया कि पंचायत सेक्रेटरी द्वारा कोई सम्पर्क नही किया गया है, और अभी तक शौचालय का पैसा प्राप्त नही हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने पंचायत सेक्रेटरी पूजा यादव को निलम्बित करने व ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही 03 वर्ष के कार्यों की जॉच कमेटी के माध्यम से कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। आगे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत अभी भी 74 हजार शौचालय अपूर्ण हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए प्रधानों को मोटिवेट करें और निगरानी समिति को सक्रिय करे...

बेटियॉ अपने परिवार की मान व सम्मान हैं, लज्जा नही-जिलाधिकारी

Image
          आजमगढ़ । जिला प्रशासन आजमगढ़ एवं जिला बैडमिन्टन संघ आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में खेलो इण्डिया 2020 बैडमिन्टन खेल में जनपद के गम्भीरवन निवासी बालिकाओं की प्रेरणा श्रोत सोनाली सिंह कांस्य पदक विजेता होने के पश्चात जनपद आगमन पर सम्मान समारोह नेरूह हाल आजमगढ़ में किया गया।  जनपद के गम्भीरवन निवासी सुनिल सिंह की सुपुत्री सोनाली सिंह ने गुहाटी आसाम में सम्पन्न हुई खेलो इण्डिया यूथ गेम 2020 में बैडमिण्टन खेल में कांस्य पदक प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया। सम्मान समारोह में जिला खेल प्रोत्साहन समिति अध्यक्ष/जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा सोनाली सिंह को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र व पगड़ी पहनाकर तथा 25000 रू0 नकद देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही जिला बैडमिण्टन एसोसिएशन की तरफ से डॉ0 डीपी राय व डॉ0 पीयूष यादव द्वारा 25000 रू0 नकद देकर सम्मानित किया गया। शेख अब्दुल्ला नेशनल इण्डस्ट्री बिन्द्रा बाजार द्वारा 15000 रू0, परियोजना अभियन्ता यूपी आरएनएसएस मनोज कुमार यादव द्वारा 11000 रू0, अजय कुमार सिंह डब्बू गम्भीरवन द्वारा 10000 रू...

राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान 17 फरवरी 2020 से 29 फरवरी तक

Image
        आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान को सफल बनाने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान 17 फरवरी 2020 से 29 फरवरी 2020 तक चलाया जायेगा। शासन के मंशा के अनुरूप फाइलेरिया मुक्त कराने हेतु प्रत्येक आंनवाड़ी, आशा कार्यकत्री को शामिल किया जायेगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान को सफल बनाने के लिए दवा खिलाने के लिए 7542 कर्मचारी, 3771 टीम, 630 पर्यवेक्षक, 43 चिकित्साधिकारी लगाये गये हैं।  जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर जनित रोग है, जो एक विशेष प्रकार के मच्छर क्यूलेक्स फैंटिगम के काटने से होता है, इसके काटने के 15 दिन बाद बुखार आना, कुछ समय पश्चात शरीर के किसी भी अंग में सूजन का होना जो स्थाई रूप से परिवर्तित हो जाता है, जैसे- हाथी पॉव, पैरो में सूजन, अण्डाकोशों मे सूजन, स्तन तथा हाथों में स्थायी सूजन का होना फाइलेरिया रोग के लक्षण हैं। उन्होने बताया कि फाइ...