सेक्रेटरी पूजा यादव निलम्बित
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कम्पोस्ट पिट, शोकपिट, गौशाला, जीआईएस लैब आदि के शुभारम्भ/लोकार्पण /समस्त किये जाने वाले कार्य/योजनाओं की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा ब्लाक महराजगंज देवारा जदीद में शौचालय न बनने की शिकायत की गयी, जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें लाभार्थी द्वारा बताया गया कि पंचायत सेक्रेटरी द्वारा कोई सम्पर्क नही किया गया है, और अभी तक शौचालय का पैसा प्राप्त नही हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने पंचायत सेक्रेटरी पूजा यादव को निलम्बित करने व ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही 03 वर्ष के कार्यों की जॉच कमेटी के माध्यम से कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। आगे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत अभी भी 74 हजार शौचालय अपूर्ण हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए प्रधानों को मोटिवेट करें और निगरानी समिति को सक्रिय करे...