जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बालीवाल प्रतियोगिता का समापन
आजमगढ़ । अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन आजमगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वालीबाल के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया गया। इस वालीबाल प्रतियोगिता में एनई रेलवे गोरखपुर, एनई रेलवे वाराणसी, कुशीनगर, नेहरू क्लब आजमगढ़, कोटिला, बैरीडीह, साई रायबरेली, पड़री की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एनई रेलवे वाराणसी व कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे ने कुशीनगर को सीधे सेटों में 25-18, 25-23 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। खेल का दूसरा मैच नेहरू क्लब आजमगढ़ व कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें नेहरू क्लब आजमगढ़ विजयी रहा। तीसरा मैच एनई रेलवे गोरखपुर व कोटिला के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे गोरखपुर विजयी रहा। चैथा मैच एनई रेलवे वाराणसी व बैरीडीह के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे वाराणसी 25-22, 25-18 से विजयी रहा। पांचवां मैच कोटिला व पड़री के बीच खेला गया, जिसमें पड़री 25-21, 25-22 से विजयी हुआ, छठवां मैच नेहरू क्लब आजमगढ़ व बैरीडीह के बीच खेला गया।...