Posts

जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बालीवाल प्रतियोगिता का समापन

Image
     आजमगढ़ । अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन आजमगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वालीबाल के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया गया।  इस वालीबाल प्रतियोगिता में एनई रेलवे गोरखपुर, एनई रेलवे वाराणसी, कुशीनगर, नेहरू क्लब आजमगढ़, कोटिला, बैरीडीह, साई रायबरेली, पड़री की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एनई रेलवे वाराणसी व कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे ने कुशीनगर को सीधे सेटों में 25-18, 25-23 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। खेल का दूसरा मैच नेहरू क्लब आजमगढ़ व कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें नेहरू क्लब आजमगढ़ विजयी रहा। तीसरा मैच एनई रेलवे गोरखपुर व कोटिला के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे गोरखपुर विजयी रहा। चैथा मैच एनई रेलवे वाराणसी व बैरीडीह के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे वाराणसी 25-22, 25-18 से विजयी रहा। पांचवां मैच कोटिला व पड़री के बीच खेला गया, जिसमें पड़री 25-21, 25-22 से विजयी हुआ, छठवां मैच नेहरू क्लब आजमगढ़ व बैरीडीह के बीच खेला गया।...

जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक

Image
         आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्टाफ मीटिंग (विकास कार्य) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पाइप पेयजल योजना, सड़क, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल, सामुदायिक शौचालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालय आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।  पेंशन योजनाओं की समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के पेंशन से संबंधित लाभार्थी व्यक्ति का 28 फरवरी 2020 तक फार्म भरवाकर पेंशन का लाभ मार्च तक उपलब्ध करा दें, इसके लिए सचिव के माध्यम से कार्य करायें।  मनरेगा की समीक्षा में जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिये कि जिन विकास खण्डों में मनरेगा के कार्यों की प्रगति खराब है, उन विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी के साथ बैठक करें और मनरेगा के कार्यों को पूर्ण करायें। इसी ...

किसानों का पैसा वापस नहीं मिला तो धरना, प्रदर्शन के लिये बाध्य होगी असंख्य समाज पार्टी-बृजपाल

Image
           आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस वें में बनाने में जिन किसानों की जमीनों का इस्तेमाल किया गया है उन जमीनों का असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रिंकू सिंह ठेकेदार को सिक्सलेन पर मिट्टी डलवाने का ठीका ग्राम भगवानपुर से ग्राम कोहनी तक लगभग 5 किलोमीटर मिला था। ठिकेदार रिंकू सिंह ने किसानों के खेत से पोखरी पट्टे को खुदवा कर मिट्टी उठवा लिया और पैसा मांगने पर आजकल कहते हुये रातों-रात अपने सामानों को लेकर फरार हो गये। काफी किसानों का मिट्टी के पैसों के मामले में भारी घोटाला किया गया है। जिससे गरीब, किसान, मेहनतकश लोग दर-दर भटकने पर मजबूर हैं।         असंख्य समाज पार्टी यह मांग करती है कि ठेकेदार के खिलाफ उच्चाधिकारियों द्वारा जांच करते हुए किसानों कों पैसा वापस दिलवाते हुये ठिकेदार को काली सूची में डालने की मांग की प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने यह भी कहा कि यदि किसानों का पैसा वापस नहीं हुआ तो असंख्य समाज पार्टी धरना, प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।  

सेल्समैन से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश

Image
         आजमगढ़ । गंभीरपुर पुलिस ने बारह दिन पूर्व व्यापारी के सेल्समैन से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश कर लिया। इस घटना में शामिल बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों लुटेरों पर एसपी की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उनके पास से लूट के 10 हजार रुपये, चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। लालगंज बाजार के निवासी व टाफी, बिस्कुट व अन्य सामानों के थोक व्यवसायी विनोद चौरसिया के सेल्समैन अलामू व गुड्डू 28 जनवरी की शाम को मेंहनगर बाजार से रुपये की वसूली व सामानों की सप्लाई कर पिकअप से वापस लौट रहे थे। गंभीरपुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उनके पास रखा 58 हजार रुपये छीन कर भाग गए थे। गंभीरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर गंभीरपुर निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह, विजय मौर्य ने रविवार की दोपहर को गोसाई बाजार के समीप से बाइकर्स गिरोह के दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया...

नोडल अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

Image
           आजमगढ़ । सचिव लोक निर्माण/ नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार द्वारा ब्लॉक मुहम्मदपुर निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा कॉमन रूम, सूचना पट्ट,स्टोर रूम, पेयजल व्यवस्था ,कार्यालय में रखी फाइलों की व्यवस्था, कराए गये कार्य, राज्य वित्त, विधायक निधि, सामूहिक विवाह योजना के खर्च ,सभी कार्य योजनाओं पर खर्च, मनरेगा, कंटीजेंसी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बैठक रजिस्टर, क्षेत्र के लोगों की शिकायत रजिस्टर आदि की जानकारी ली।  जिसमें राज्य वित्त में 31 लाख खर्च , विधायक निधि में 25 लाख खर्च, सामूहिक विवाह योजना में 50 लाख खर्च की जानकारी ली ,सामूहिक विवाह योजना में 6 लाख शेष बचे रुपयों के बारे में पूछा, 8 लाख की कंटीजेंसी के बारे में जानकारी ली, जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सामूहिक विवाह योजना में कुछ लाभार्थी ऐसे है, जिन्होंने अभी तक अपने कागजात नहीं जमा किए हैं। जिस कारण उनका पैसा वह पैसा बचा है। क्षेत्र पंचायत के कार्य पर बताया गया कि अभी तक 4 प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहे हैं जिसमें उन्होंने 10 लाख से...

संत रविदास के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का विकास-रामदर्शन यादव

Image
       आजमगढ़। रामदर्शन यादव ने संत रविदास जयन्ती के आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘संत रविदास के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का विकास’’ संत शिरोमणि गुरु रविदास ने एक ऐसे समाज के निर्माण का सपना देखा था जहां कोई भेदभाव या ऊंच-नीच की भावना नहीं हो। जहां हर व्यक्ति का सम्मान हो और जहां जीवन की सम्मानपूर्वक रक्षा हो सके।  उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संविधान ने भी यही कोशिश की और आज भी इस देश में यही लागू होना चाहिए। आप सबको संत रविदास की शिक्षा को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है। खासतौर पर इस दौर में जब समाज के अंदर इतनी हिंसा और नफरत है।’’ प्रसपा प्रभारी ने कहा, ‘‘इंसान को जात पात और धर्म में बांटकर नहीं देखना चाहिए बल्कि सिर्फ एक इंसान के रूप में इंसान के अंदर भगवान देखना चाहिए। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज इसी सोच के अगुवा थे और यही सोच भारत देश की आत्मा और हमारी नींव है।’’ इससे पहले रामदर्शन यादव ने गुरु रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की और लंगर में भी हिस्सा लिया।

समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Image
       आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के डाटा विकास खण्डों में संशोधन हेतु लम्बित व तहसील स्तर पर वैलिडेशन हेतु लम्बित डाटा को फीड कराने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डीडी कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 671186 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें से 500584 किसानों का आधार वैलिडेशन हो चुका है, जिसमें 140772 डाटा प्राप्त है, जिनका आधार कार्ड के अनुसार नाम व नम्बर संशोधन करना है तथा 29830 डाटा अभी प्राप्त नही हुआ है। आगे डीडी कृषि ने बताया कि 140772 जो डाटा प्राप्त है, उसमें आधार कार्ड के अनुसार नाम संशोधन 88559 व नम्बर संशोधन 52213 तहसील स्तर पर किया जाना है। इसी के साथ ही पीएफएमएस रिजेक्ट डाटा 32385 है, जिसका संशोधन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) द्वारा किया जायेगा। इसी के साथ ही डीडी कृषि ने बताया कि तहसील स्तर के लॉगिन पर वैलिडेशन हेतु लम्बित डाटा जिसमें नई फीडिंग 2486 व संशोधन हेतु पूर्व फीड डाटा 772 है त...