समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

       आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के डाटा विकास खण्डों में संशोधन हेतु लम्बित व तहसील स्तर पर वैलिडेशन हेतु लम्बित डाटा को फीड कराने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर डीडी कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 671186 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें से 500584 किसानों का आधार वैलिडेशन हो चुका है, जिसमें 140772 डाटा प्राप्त है, जिनका आधार कार्ड के अनुसार नाम व नम्बर संशोधन करना है तथा 29830 डाटा अभी प्राप्त नही हुआ है। आगे डीडी कृषि ने बताया कि 140772 जो डाटा प्राप्त है, उसमें आधार कार्ड के अनुसार नाम संशोधन 88559 व नम्बर संशोधन 52213 तहसील स्तर पर किया जाना है। इसी के साथ ही पीएफएमएस रिजेक्ट डाटा 32385 है, जिसका संशोधन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) द्वारा किया जायेगा।
इसी के साथ ही डीडी कृषि ने बताया कि तहसील स्तर के लॉगिन पर वैलिडेशन हेतु लम्बित डाटा जिसमें नई फीडिंग 2486 व संशोधन हेतु पूर्व फीड डाटा 772 है तथा तहसील स्तर पर संशोधन हेतु अवशेष पीएफएमएस रिजेक्ट डाटा 29798 है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि आधार कार्ड के अनुसार नाम व नम्बर संशोधन को लेखपालों के माध्यम से 03 दिन के अन्दर स्वयं मानिटरिंग अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डीडी कृषि को निर्देश दिये कि अवशेष पीएफएमएस रिजेक्ट डाटा को सहायक विकास अधिकारी कृषि को लक्ष्य आवंटित कर स्वयं मानिटरिंग करते हुए 03 दिन के अन्दर अपडेट कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत किसानों का स्टेटस शो नही कर रहा है, स्टेटस में बैंक द्वारा रिजेक्टेड या राज्य स्तर से रिजेक्टेड शो कर रहा है, चैथी किश्त नही प्राप्त हो रही है, खाता संख्या व आईएफएससी कोड में त्रुटि, कृषक अपात्र/मृतक है लेकिन खाते में धनराशि जा रही है व ओपेन सोर्स से पंजीकृत हो रहे किसानों के डाटा को अपडेट करने में आ रही समस्याओं को अपडेट कराने के लिए जिलाधिकारी ने डीडी कृषि को निर्देश दिये कि सहायक विकास अधिकारी कृषि के माध्यम से उक्त समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीडी कृषि डॉ0 आरके मौर्य, संबंधित तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता, समस्त संबंधित खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (कृषि) उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या