Posts

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में-कार्यशालाओं का आयोजन

Image
                    आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में बैंकर्स सेन्सीटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि बैंकों के सहयोग के बिना किसी भी समाज की प्रगति की कल्पना नही की जा सकती है। जिलाधिकारी ने बैंक कार्मियों से कहा कि एनआरएलएम की दीदीयों को फ्रैण्ड फिलास्फर गाइड की तरह सहयोग करें और उन्हें छोटे-छोटे कार्य करने के लिए बैंक क्रेडिट लिंकेज में सहयोग करें, जिससे एनआरएलएम की दीदीयॉ आत्मनिर्भर बनकर समाज व देश का विकास हो सके।  जिलाधिकारी ने कहा कि किसी व्यक्ति या समूह का विकास चाहते हैं तो उसमें बैंकों का सहयोग निश्चित रूप से होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि दुनिया इस समय भारत को एक बड़े बाजार के रूप में देख रहा है, निश्चित रूप से इस कार्य को आगे बढ़ाने में बैंको का अहम योगदान है। जिलाधिकारी ने बैंक के प्रतिनिधियों को...

मण्डलीय समीक्षा बैठक 7 फरवरी को

Image
                आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शासन के विकास प्राथमिकता कार्याक्रमों, कानून व्यवस्था, कर करेत्तर आदि की मण्डलीय समीक्षा बैठक 7 फरवरी को उनके कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी है। यह जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा ने बताया कि उक्त तिथि को पूर्वान्ह 10.30 बजे से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, आईजीआरएस, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, मिशन इन्द्रधनुष, गोवंश आश्रय स्थलों आदि की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि उसी दिन अपरान्ह 1.30 बजे से कानून व्यवस्था, एण्टी भू माफिया, अभियोजन सम्बन्धित प्रकरणों आदि की तथा 2.30 बजे से कर करेत्तर एवं अन्य राजस्व कार्यक्रमों, भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्ग्रहण, प्रवर्तन कार्यों आदि बिन्दुओं की समीक्षा की जायेगी। संयुक्त विकास आयुक्त ने समस्त सम्बन्धित मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों से पूर्ण विवरण के साथ समय से बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ाना जरूरी-रामदर्शन यादव

Image
          आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया आजमगढ़ के जिलाकार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।  जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने किया बैठक में सदस्यता बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के महासचिव व मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनने के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ाना जरूरी है। बिना संगठन मजबूत किये हम अपने नेता शिवपाल सिंह यादव के सपनों को साकार नहीं कर पायेंगे, आप सब सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश भेद, भाव की राजनीति के चलते आन्दोलित है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। विपक्षियों पर द्वेषभाव से दमनात्मक कार्यवाही कर देश व प्रदेश की सरकारें लोगों के बोलने पर पाबन्दी लगा रही है जो देश हित में घातक है। विकास जनहित की बाते गौर कर सरकारें सिर्फ भेद व वर्ग भेद के नाम वोट की रोटी सेंक रही हैं। ऐसे में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जनविरोधी सरकार के खिलाफ बोलते व संघर्ष करने का काम कर र...

मीरा यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं को लेकर बैठक सम्पन्न

Image
          आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, शौचालय, फसल बीमा, आवास, पेंशन, मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 19122 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से सभी श्रेणी के कुल 4008 पात्र लाभार्थियों की सूची मुख्यालय भेजी जा चुकी है। इसी के साथ ही श्रेणीवार लाभान्वित लाभार्थियों को स्वीकृत किया गया है, जिसमें प्रथम श्रेणी में 681, द्वितीय श्रेणी में 692, तृतीय श्रेणी में 562, चतुर्थ श्रेणी में 746, पंचम श्रेणी में 572, षष्टम श्रेणी में 755 स्वीकृत हैं।  इसी के साथ ही साथ विभिन्न विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर 5766, खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर पर 2608 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर 367, इसी प्रकार विभिन्न तहसीलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर 179, एसडीएम स्तर पर 482 व जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर 10 आव...

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को दिया कड़़ा निर्देश

Image
                     आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में तहसील मेंहनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।  इस अवसर पर कुल 146 मामले आये, जिसमे से 04 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 142 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 78, पुलिस के 12, विकास के 32, सिंचाई के 07, समाज कल्याण के 02, कृषि विभाग के 03, नगर पंचायत के 08 तथा विपणन के 04 मामले शामिल हैं।  शिकायतकर्ता राजेन्द्र यादव पुत्र रामदास यादव साकिन ग्राम चकवारा (कुकरही) तहसील मेंहनगर द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी शारीरिक रूप से विकलांग...

मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक में जताई नाराजगी, कहा लम्बित कार्यां को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें

Image
                        आजमगढ़। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कार्यालय सभागार में मुख्य सचिव के पाक्षिक रूप से की जाने वाली वीडियो कांफ्रेंसिग से संबंधित बिदुओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों के पूर्ण होने की धीमी गति पर सभी परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया। कहाकि किसी भी दशा में लाभार्थियों को द्वितीय किस्त निर्गत करने में किसी प्रकार का विलंब न हो। पीएम आवास योजना की समीक्षा में पाया कि मंडल के तीनों जिलों में खात नंबर गलत होने, आधार कार्ड की अनुपलब्ध होने के कारण कई प्रकरण लंबित हैं। जबकि किसानों के अन्यत्र चले जाने एवं अन्य कारणों से मऊ में कुछ किसानों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। आजमगढ़ के 182 गांव पोर्टल पर शो नहीं हो रहे हैं। जेडी कृषि को व्यक्तिगत रुचि लेकर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। बताया कि आजमगढ़ में स्थापित वृहद गो-संरक्षण केंद्र सक्रिय हैं।उसमें 50 पशु भी संरक्षित हैं। लेकिन मऊ एवं बलिया के केंद्रों में कार्य शेष रहने के कार...

भूमि विनियम के सम्बन्ध चार अधिकारी दोषी, जिलाधिकारी ने दिया कार्यवाही का आदेश

Image
                आजमगढ। ग्राम मुजफ्फरपुर परगना निजामाबाद तहसील सदर स्थित गाटा संख्या 310 मि0 रकबा 0.108 हे0 नई परती एवं गाटा संख्या 329 रकबा    0.099 हे0 जो सार्वजनिक उपयोग की वृक्षरोपण की भूमि है, जो बाबा बैजनाथ शिक्षण सेवा समिति मुजफ्फरपुर बजरिये कटेश्वर राय की भूमिधरी आराजी नं0 1231, 1379, 1311, 1312, 1313 की भूमि का विनियम गलत ढ़ंग से किये जाने का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी से जॉच करायी गयी तो भूमि विनियम के सम्बन्ध में तत्कालिन उप जिलाधिकारी हरिलाल, तत्कालिन तहसीलदार सत्य नारायन चैहान, तत्कालिन राजस्व निरीक्षक सुग्रीव राजभर एवं तत्कालिन लेखपाल भूवाल राम   दोषी पाये गये। मुख्य राजस्व अधिकारी की जॉच आख्या एवं पीआईएल 2071/2019 राहुल राय बनाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सख्त कार्यवाही करते हुए तत्कालिन उप जिलाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन नियुक्ति अनुभाग-3 को पत्र भेजा है तथा तत्कालिन प्रभारी तहसीलदार सत्य ...