पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में-कार्यशालाओं का आयोजन
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में बैंकर्स सेन्सीटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि बैंकों के सहयोग के बिना किसी भी समाज की प्रगति की कल्पना नही की जा सकती है। जिलाधिकारी ने बैंक कार्मियों से कहा कि एनआरएलएम की दीदीयों को फ्रैण्ड फिलास्फर गाइड की तरह सहयोग करें और उन्हें छोटे-छोटे कार्य करने के लिए बैंक क्रेडिट लिंकेज में सहयोग करें, जिससे एनआरएलएम की दीदीयॉ आत्मनिर्भर बनकर समाज व देश का विकास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी व्यक्ति या समूह का विकास चाहते हैं तो उसमें बैंकों का सहयोग निश्चित रूप से होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि दुनिया इस समय भारत को एक बड़े बाजार के रूप में देख रहा है, निश्चित रूप से इस कार्य को आगे बढ़ाने में बैंको का अहम योगदान है। जिलाधिकारी ने बैंक के प्रतिनिधियों को...