मण्डलीय समीक्षा बैठक 7 फरवरी को

                आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शासन के विकास प्राथमिकता कार्याक्रमों, कानून व्यवस्था, कर करेत्तर आदि की मण्डलीय समीक्षा बैठक 7 फरवरी को उनके कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी है। यह जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा ने बताया कि उक्त तिथि को पूर्वान्ह 10.30 बजे से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, आईजीआरएस, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, मिशन इन्द्रधनुष, गोवंश आश्रय स्थलों आदि की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि उसी दिन अपरान्ह 1.30 बजे से कानून व्यवस्था, एण्टी भू माफिया, अभियोजन सम्बन्धित प्रकरणों आदि की तथा 2.30 बजे से कर करेत्तर एवं अन्य राजस्व कार्यक्रमों, भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्ग्रहण, प्रवर्तन कार्यों आदि बिन्दुओं की समीक्षा की जायेगी। संयुक्त विकास आयुक्त ने समस्त सम्बन्धित मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों से पूर्ण विवरण के साथ समय से बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या