मीरा यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं को लेकर बैठक सम्पन्न
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, शौचालय, फसल बीमा, आवास, पेंशन, मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 19122 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से सभी श्रेणी के कुल 4008 पात्र लाभार्थियों की सूची मुख्यालय भेजी जा चुकी है। इसी के साथ ही श्रेणीवार लाभान्वित लाभार्थियों को स्वीकृत किया गया है, जिसमें प्रथम श्रेणी में 681, द्वितीय श्रेणी में 692, तृतीय श्रेणी में 562, चतुर्थ श्रेणी में 746, पंचम श्रेणी में 572, षष्टम श्रेणी में 755 स्वीकृत हैं।
इसी के साथ ही साथ विभिन्न विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर 5766, खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर पर 2608 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर 367, इसी प्रकार विभिन्न तहसीलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर 179, एसडीएम स्तर पर 482 व जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर 10 आवेदन पत्र सत्यापन हेतु लम्बित हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि विकास खण्ड व तहसीलवार स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बीएसए, डीआईओएस को निर्देश दिये कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिला योजना की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने संबंधित विभागों की रिपोर्ट बनाकर जल्द से जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही साथ मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास पुस्तिका तैयार किये जाने हेतु अपने-अपने संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की 03 वर्ष की उपलब्धियों के साथ फोटोग्राफ्स सहित विधान सभावार एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ0 एके मिश्रा, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीएफओ अयोध्या प्रसाद, डीडी कृषि डॉ0 आरके मौर्य, डीआईओएस डॉ0 वीके शर्मा, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment