जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को दिया कड़़ा निर्देश

       
             आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में तहसील मेंहनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। 
इस अवसर पर कुल 146 मामले आये, जिसमे से 04 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 142 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 78, पुलिस के 12, विकास के 32, सिंचाई के 07, समाज कल्याण के 02, कृषि विभाग के 03, नगर पंचायत के 08 तथा विपणन के 04 मामले शामिल हैं। 
शिकायतकर्ता राजेन्द्र यादव पुत्र रामदास यादव साकिन ग्राम चकवारा (कुकरही) तहसील मेंहनगर द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी शारीरिक रूप से विकलांग है, प्रार्थी के मकान के उत्तर तरफ ग्राम सभा की पोखरी है, जिसमें प्रार्थी के हैण्डपम्प, नाबदान व बरसात का पानी बराबर बहकर जाता है, उसी से रास्ता होकर गुजरता है। उक्त पोखरी पर ग्राम के जसवन्त उर्फ पप्पू व प्रेमचन्द पुत्रगण मन्ना, बाल यादव पुत्र कन्हई यादव, सूरत पुत्र शबद यादव, रामसमूझ गोंड़ पुत्र मंगरू गोंड़, मोतीलाल पुत्र रामदवर, खेमई पुत्र बालकरन, नन्दलाल पुत्र लोकई, रमलू पुत्र मुख्तार, मीतू पुत्र विन्देश्वरी, मक्का पुत्र विनेसरी, रामआसरे यादव पुत्र रामजी आदि लोग जबरदस्ती प्रार्थी के रास्ते को रोक रहे हैं तथा नाबदान का पानी भी रोक रहे हैं तथा पोखरी पर जबरदस्ती वृहद रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं। मना करने पर अमादा फौजदारी हो रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मेंहनगर को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 
शिकायतकर्ता विशुनी बेवा राजाराम, श्यामनरायन, दुक्खी पुत्रगण रामधारी, मोती पुत्र पुनवासी, रामनाथ पुत्र दसई, सा0 शेखूपुर, पर0 बेलादौलताबाद तहसील मेंहनगर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थीगण को आ0नं0 177 मि0 में वर्तमान खतौनी की खाता संख्या 423, आ0नं0 177 रकबा 0.140 हे0, रामनाथ पुत्र दसई व खाता संख्या 408, आ0नं0 177 मि0 रकबा 0.100 हे0 मोती पुत्र पुनवासी व खाता संख्या 444, आ0नं0 177 मि0 रकबा    0.130 हे0 श्यामनरायन व दुक्खी पुत्रगण रामधारी व खाता संख्या 388 आ0नं0 177 मि0 रकबा 0.140 हे0 विशुनी बेवा राजाराम स्थित ग्राम शेखूपुर, पगरना बेलादौलताबाद, तहसील मेंहनगर को कृषि आवंटन सन् 2003 में प्राप्त किया और मौके पर पूर्व में रा0नि0/लेखपाल द्वारा कब्जा दिलाया गया। प्रार्थीगण कृषि आवंटन की भूमि को जोतता-बोता चला आ रहा है। प्रार्थी के खिलाफ किसी न्यायालय से निरस्तीकरण का आदेश पारित नही है। विगत वर्ष दूसरे गॉव के खरपत्तू व लालती यादव का नाम रामदासपुर जो भू-माफिया एवं दबंग किस्म के व्यक्ति हैं, कागज में हेरा-फेरी फर्जी इन्द्राज बनाना सरा पेशा रहा है। उक्त व्यक्ति आपस में गोलबन्द होकर प्रार्थीगण के कृषि आवंटन भूमि को जोतने बोन में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे हम प्रार्थीगण की क्षति हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मेंहनगर को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण के संबंध में नियामनुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 
शिकायतकर्ता सुरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 वैजनाथ सिंह, वार्ड नं0 6 आजादनगर पंचायत मेंहनगर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी किसान है एवं गन्ने की खेती करता है। प्रार्थी द्वारा एक बिघा खेत पर गन्ना लगाया गया है, लेकिन वर्तमान सत्र में चीनी मिल सठियांव से गन्ना क्रय हेतु आज तक पर्ची नही आया है और गोपालपुर स्थित गन्ना क्रय केन्द्र पर वगत बीसों दिन से 8-9 टाली गन्ना खड़ा है, लेकिन क्रय न होने के कारण गन्ना सूख रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने जीएम चीनी मिल को निर्देश दिये हैं कि उक्त प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें एवं गन्ना क्रय कराना सुनिश्चित करें। 
शिकायतकर्ता राजदेव सिंह पुत्र वंशराज ग्राम पवनीकला तहसील मेंहनगर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी की आराजी नं0 1146 रकबा 0.4470 हे0 का संक्रमणीय  भूमिधरी है, प्रार्थी की भूमिधरी पर गॉव के ही संजय वेक्ट राव पुत्र विजय शंकर जबरदस्ती के बल पर जोत रहे हैं, मना करने पर अमादा फौजदारी हो रहे हैं, कहते हैं कि खेत नही  छोड़ेंगे। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मेंहनगर को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें। 
उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। 
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं के निस्तारण करने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 एके मिश्रा, एसडीएम मेंहनगर अरविन्द कुमार सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा बीबी सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या