संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ाना जरूरी-रामदर्शन यादव
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया आजमगढ़ के जिलाकार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।
जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने किया बैठक में सदस्यता बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के महासचिव व मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनने के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ाना जरूरी है। बिना संगठन मजबूत किये हम अपने नेता शिवपाल सिंह यादव के सपनों को साकार नहीं कर पायेंगे, आप सब सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश भेद, भाव की राजनीति के चलते आन्दोलित है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। विपक्षियों पर द्वेषभाव से दमनात्मक कार्यवाही कर देश व प्रदेश की सरकारें लोगों के बोलने पर पाबन्दी लगा रही है जो देश हित में घातक है। विकास जनहित की बाते गौर कर सरकारें सिर्फ भेद व वर्ग भेद के नाम वोट की रोटी सेंक रही हैं। ऐसे में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जनविरोधी सरकार के खिलाफ बोलते व संघर्ष करने का काम कर रहे हैं बाकी लोग सिर्फ ट्वीटर तक ही सीमित हो गये हैं। हम सदस्यता अभियान के माध्यम से जन-जन में अपने नेता का सन्देश पहॅुचाने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने नवनियुक्त युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संजीव मिश्र व प्रदेश सचिव विशाल सेठ का पार्टी कार्यालय पर स्वागत करते हुये सभी से आह्वान किया कि सदस्यता अभियान में आप सब आज ही जुट जाय।
बैठक का संचालन प्रमुख महासचिव आनन्द उपाध्याय ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से लालचन्द्र यादव ‘‘बाबू जी’’ डा0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, सुरेन्द्र चौहान, मनीष यादव, अरविन्द यादव, संजय सिंह, लल्लन सिंह, कैलाश यादव, ओंमकार नाथ तिवारी, जवाहिर यादव, जे0पी0 यादव, ओंकार तिवारी अब्दुल्ला शाहजहाँ, अंशदार यादव, ओमप्रकाश यादव, कन्हैया सिंह, मौलाना अजमत, सतीशचन्द श्रीवास्तव, फौ
जदार यादव, रामदरश यादव, राधा मोहन, लालमन, लालजीत यादव, लालबहादुर चौहान, बंशराज यादव आदि नेता उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment