आजमगढ़ पुलिस ने दिखाया साहस, मुठभेड़ में गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश घायल
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव के सिवान में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से 50 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चकमा देकर तीन बदमाश भाग निकले। घायल व पकड़ा गया बदमाश लूट की कई घटनाओं में शामिल बताए गए हैं। उनके पास से लूट के 25 हजार रुपये, मोबाइल, बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार पांच बदमाश जौनपुर में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं उनके निर्देश पर शहर कोतवाल अनिल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी रत्नेश सिंह, मेहनाजपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर रामायण सिंह फोर्स के साथ बेला गांव के समीप घेराबंदी कर ली। दिन में करीब दस बजे वाहनों की चेकिग करने लगे। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार पांच बदमाश आते दिख गए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगे। एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, वहीं दूसरे बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर ...