नेहा सिंह ने वर्ष 2019 में एम0ए0 होम साईन्स से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस से टाप करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । कुमारी सिंह नेट भी क्वालीफाई कर चुकी है उन्होने बताया कि मैं पी०एच०डी कर प्रोफेसर बनना चाहती हूँ
आजमगढ़ । ग्राम कोलबाजबहादुर निवासी व तहसील सदर आजमगढ़ में वरिष्ठ सहायक / राजस्व लिपिक के पद पर तैनात श्री गिरीश चन्द्र सिंह की पुत्री कुमारी नेहा सिंह ने वर्ष 2019 में एम0ए0 होम साईन्स से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस से टाप करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । कुमारी सिंह नेट भी क्वालीफाई कर चुकी है उन्होने बताया कि मैं पी०एच०डी कर प्रोफेसर बनना चाहती हूँ । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व होमसाईन्स के हेड आफ डिपार्टमेंन्ट इन्दिरा मैम के मार्गदर्शन को बताया ।