Posts

महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनका सहयोग कर रही हैं -बबिता जससरिया

Image
         आजमगढ 29 दिसम्बर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नवनियुक्त नगर पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह नेहरू हाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल जी के उपस्थिति में हुआ।  इस अवसर पर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष श्री मनोज बरनवाल उर्फ चुनमुन ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री त्रिवेणी सिंह ने अपने उद्बोधन में व्यापार प्रकोष्ठ के गठन का ऐलान किया तथा व्यापारी सुरक्षा हेतु किसी समय सहायता करने हेतु उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में सदर विधायक, पूर्व मत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारी समाज क्षेत्र के लगभग 50 हजार परिवारों को रोजी-रोटी, नौकरी देकर चला रहा है। अतः जब भी व्यापारी समाज को हमारी जरूरत पडेगी रात 12 बजे उपस्थित रहूॅगा।  इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी पेंशन शुरू कर हमने व्यापार प्रकोष्ठ का निर्माण मुख्यमंत्री योगी जी से कराया। हम व्यापारी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, धर्मशाला आदि बनाने में मुख्य भूमिका रहती है। व्य...

शांति पूर्वक करें नागरिक संशोधन बिल का विरोध-बृजपाल

Image
                    आजमगढ़। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर पूरे देश में विरोध जारी है। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा कि ’नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) भारत में फासीवादियों की ओर से फैलाए गए बड़े ध्रुवीकरण का हथियार है। इसके खिलाफ सबसे अच्छा बचाव शांतिपूर्ण, अहिंसक सत्याग्रह है।  बृजपाल यादव ने कहा, असंख्य समाज पार्टी एकजुटता से खड़ी है और सीएबी और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरिके से विरोध कर रही हैं। उन्होनें नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), 2019 के विरोध में हो रही हिंसा पर केंद्र व प्रदेश सरकार से उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन को निष्पक्ष रूप में कार्य करने के की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि “नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में की गई हिंसा में पहले उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ व फिर जामिया यूनिवर्सिटी में और पूरे जामिया क्षेत्र में भी जो काफी बेकसूर छात्र व आम लोग शिकार हुए हैं, यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है और असंख्य समाज पार्टी पीड़ितों के साथ ...

आजमगढ़ सर्जना, साहित्य, संघर्ष एवं शहादत की धरती-जिलाधिकारी

Image
        आजमगढ़। हुनर संस्थान द्वारा वेस्ली इंटर कालेज परिसर में आयोजित पांच दिवसीय रंग महोत्सव के नाट्य दल समूहन कला संस्थान द्वारा लोकप्रिय नाटक हंसुली का मंचन किया गया। कहानीकार डा. अखिलेश चंद्र की कहानी पर आधारित व नाट्य निर्देशक राजकुमार शाह द्वारा निर्देशित और रूपांतरित नाट्य आलेख उन सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों पर भौतिकता के रंग को दर्शाता है जिससे आज परिवार में आपसी रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। नाटक दर्शकों से यह समझाने में काययाब रहा कि रिश्ते निभाने के नहीं, बल्कि दिखाने भर रह जाते गये हैं। अधिकार के लिए होने वाली नोक-झोंक तकरार में बदल जाती है और निजी स्वार्थ के आगे पारिवारिक रिश्ते बिखर जाते हैं और यहां तक कि जन्म देने वाले मां-बाप को भी अहमियत नहीं दी जाती। घर-आंगन, खेत-खलिहान के ही टुकड़े नहीं होते, बल्कि परिवार के आपसी रिश्ते और प्रेम भी टुकड़े हो जाते हैं। प्रस्तुति अपनी जड़ों से उखढ़ जाने के नतीजों के प्रति आगाह करती है। बांके की भूमिका में आशीष पांडेय और माया की भूमिका में सुमन भारती ने अविस्मणीय रहा वाद्य पर गौरव शर्मा और सूरज विश्वकर्मा ने साथ दिय...

विश्वकर्मा समाज ने अपना सबसे विश्वसनीय साथी खो दिया-बृजपाल यादव, रामनयन विश्वकर्मा के निधन से विश्वकर्मा समाज की अपूर्णनीय क्षति-राजेश विश्वकर्मा (राज)राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा दल

Image
आजमगढ़। इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा की आकस्मिक मृत्यु पर मंगलवार की देर शाम शहर के होटल में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को सम्बोधित करते हुये विश्वकर्मा के दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ‘‘राज’’ ने कहा  कि विश्वकर्मा समाज ने एक हीरा खो दिया है जिसकी पूर्ति अब सम्भव नहीं है। लास्ट टाक के प्रधान सम्पादक राजेश विश्वकर्मा (हथौड़ा) ने इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक सभा की अध्यक्षता असंख्य समाज पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने किया।  शोक सभा में शामिल हुये गणमान्य लोगों में प्रसपा के मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव, राजाराम विश्वकर्मा, रामजन्म मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव, शिवमोहन शिल्पकार, श्री राम, लास्ट टाक हिन्दी साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक सदानन्द, कुसुमलता, किरन सहित सैकड़ों लोगों ने मृतआत्मा को अश्रुपूरित नैनों से श्रद्धांजलि देते हुये कहा स्व0 रामनयन विश्वकर्मा ने अपना पूरा जीवन विश्वकर्मा समाज को समर्पित कर दिया था। राष्ट्रपति सहित अनेकों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित स्व0 विश्वकर्मा वि...

ओपीडी कक्ष में बैठने को लेकर में भिड़े जिला अस्पताल के डाक्टर, तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदला

Image
आजमगढ़। जिला अस्पताल में मंगलवार को एक ओपीडी कक्ष में बैठने को लेकर अस्पताल के दो वरिष्ठ सर्जन आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच कक्ष बंद कर हाथापाई भी हुई और एक डॉक्टर को जान बचा कर मौके से भागना पड़ गया। अस्पताल में हुए हंगामे को तो पहले एसआईसी दबाने के प्रयास में जुटे रहे, बाद में प्रकरण डीएम के संज्ञान में पहुंचने की बात सुनने पर दो सदस्यी जांच टीम गठित कर दिया। समाचार के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ सर्जन डॉ. आलोक वर्मा को ओपीडी के लिए कक्ष संख्या नौ एलाट है। वहीं दूसरे वरिष्ठ सर्जन डॉ. एके कुशवाहा ओपीडी कक्ष संख्या 19 में बैठते थे। डॉ . एके कुशवाहा बेटी की शादी के लिए छुट्टी पर गए थे। इस दौरान डॉ. आलोक वर्मा अपने कक्ष के बजाए कक्ष संख्या 19 में मरीज को देख रहे थे। मंगलवार को डॉ. कुशवाहा छुट्टी से वापस लौट आये तो अपने ओपीडी कक्ष संख्या 19 में मरीजों को देखने लगे। कुछ देर बाद डॉ. आलोक वर्मा वहां पहुंचे और वहां बैठने को लेकर डॉ. कुशवाहा से भिड़ गये। यहां कुर्सी पर बैठने को लेकर दोनों वरिष्ठ सर्जनों में कहासुनी होने लगी। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में हाथापाई...

आजमगढ़ के 20 मऊ के 4 लेखपाल निलम्बित

Image
vktex<+A vkB lw=h ekaxksa dks ysdj ys[kiky vfuf'prdkyhu dyecan gM+rky ij gSaA mèkj] jktLo dk;Z çHkkfor gksus ds dkj.k gM+rkyh ys[kikyksa ds f[kykQ dkjZokà tkjh gSA eaMy ds nks ftys cfy;k ds 45 vkSj eÅ ds vkB lfgr vc rd dqy 53 ys[kiky c[kkZLr fd, tk pqds gSaA ogÈ] rhuksa ftyksa ds 1619 esa 1564 ys[kiky vHkh Hkh gM+rky ij gSaA         rhuksa ftyksa ds eq[; fodkl vfèkdkfj;ksa }kjk miyCèk djkà fjiksVZ ds vuqlkj vktex<+ esa 767] eÅ esa 357 vkSj cfy;k esa 449 lfgr dqy 1573 gM+rkyh ys[kikyksa ds f[kykQ czsd bu lÆol dh uksfVl tkjh dh xà gSA ftu ys[kikyksa dk osru jksdrs gq, lÆol czsd dh xà gSA mlesa ek= vktex<+ ds 233 ys[kiky 'kkfey gSaA fuyafcr fd, x, ys[kikyksa esa vktex<+ ds 20 vkSj eÅ ds pkj ys[kiky 'kkfey gSaA

जिलाधिकारी आजमगढ़ ने बाटा कंबल

Image
आजमगढ । बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मातबरगंज स्थित कांशीराम आवास के निकट सरस्वती कुष्ठ सेवा कालोनी में 10 कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरण किया। कुष्ठ रोगी परिवारों में मरियम, विश्वनाथ, फिरंगी, कुन्ती देवी, बच्ची देवी, विरेंद्र, सोना देवी, गामा साह, सिरजावती और मोतीचंद को कंबल प्रदान किया। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक शासन के निर्देश पर 9000 कंबल वितरित किए जा चुके हैं। आज प्रतीकात्मक रूप से 10 कुष्ठ रोगी परिवारों को कंबल वितरित किया जा रहा है। शेष ब्लाक स्तर पर कुष्ठ रोगी परिवारों को घर-घर जाकर कंबल वितरित कराया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम सदर प्रशांत कुमार नायक, तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका डा0 शुभनाथ प्रसाद थे।