महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनका सहयोग कर रही हैं -बबिता जससरिया
आजमगढ 29 दिसम्बर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नवनियुक्त नगर पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह नेहरू हाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल जी के उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष श्री मनोज बरनवाल उर्फ चुनमुन ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री त्रिवेणी सिंह ने अपने उद्बोधन में व्यापार प्रकोष्ठ के गठन का ऐलान किया तथा व्यापारी सुरक्षा हेतु किसी समय सहायता करने हेतु उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में सदर विधायक, पूर्व मत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारी समाज क्षेत्र के लगभग 50 हजार परिवारों को रोजी-रोटी, नौकरी देकर चला रहा है। अतः जब भी व्यापारी समाज को हमारी जरूरत पडेगी रात 12 बजे उपस्थित रहूॅगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी पेंशन शुरू कर हमने व्यापार प्रकोष्ठ का निर्माण मुख्यमंत्री योगी जी से कराया। हम व्यापारी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, धर्मशाला आदि बनाने में मुख्य भूमिका रहती है। व्य...