जिलाधिकारी आजमगढ़ ने बाटा कंबल
आजमगढ । बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मातबरगंज स्थित कांशीराम आवास के निकट सरस्वती कुष्ठ सेवा कालोनी में 10 कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरण किया। कुष्ठ रोगी परिवारों में मरियम, विश्वनाथ, फिरंगी, कुन्ती देवी, बच्ची देवी, विरेंद्र, सोना देवी, गामा साह, सिरजावती और मोतीचंद को कंबल प्रदान किया। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक शासन के निर्देश पर 9000 कंबल वितरित किए जा चुके हैं। आज प्रतीकात्मक रूप से 10 कुष्ठ रोगी परिवारों को कंबल वितरित किया जा रहा है। शेष ब्लाक स्तर पर कुष्ठ रोगी परिवारों को घर-घर जाकर कंबल वितरित कराया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम सदर प्रशांत कुमार नायक, तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका डा0 शुभनाथ प्रसाद थे।
Comments
Post a Comment