Posts

मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपना रही है सरकार-हरिद्वार

Image
आजमगढ़ । आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में लेखपालों ने रिक्शा स्टैंड पर धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में जनपद के आठों तहसील के लेखपाल शामिल रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लेखपाल अपनी जायज मांगों को लेकर काफी दिनों से आंदोलित हैं। इसके पूर्व आंदोलन तहसील मुख्यालयों पर चल रहा था लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण पूरे प्रदेश के लेखपाल कार्य बहिष्कार करते हुए कलमबंद हड़ताल करने के लिए मजबूर हैं। जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा कि आज भी लेखपाल को यात्रा भत्ता के नाम पर मात्र तीन रुपये 33 पैसे प्रतिदिन मिल रहा है जबकि लेखपाल पर आज इतना अधिक काम का बोझ है। प्रतिदिन 25 से 30 किमी दौड़कर 16 रुपये, प्रार्थना पत्र, पैमाइश, समस्या निस्तारण आदि में दौड़ना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में लेखपाल कैसे इतने कम यात्रा भत्ता में जनता की समस्याओं का निस्तारण करेगा। शासन द्वारा सरकारी लैपटाप व मोबाइल तो दे दिया गया लेकिन नेटपैक, रिचार्ज की कोई व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर पूर्व के वार्ता में मुख्य सचिव व राजस्व परिषद के उच्चाधिकारियों से वार्ता व सहमति के बाद भी आज तक शासनादेश नहीं जारी...

उत्तर प्रदेश में बेखौफ अपराधी लगातार कहर बरपा रहे है-बृजपाल यादव

Image
          आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव एक बार फिर सवाल उठाया है। बृजपाल यादव  का दावा है कि यूपी की योगी सरकार कानून-व्यवस्था को ठीक करने में एक बार फिर नाकाम साबित हुई है. सरकार के दावों के बावजूद अपराध की घटनाएं  लगातार बढ़ रही हैं. बृजपाल यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम वादों और कथित आदेशों के बावजूद प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में तनिक भी सुधार नज़र नहीं आ रहा है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं नहीं घटती हों. राजधानी लखनऊ में भी अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है।  बृजपाल यादव ने कहा कि लोग आशंकाओं में जी रहे हैं. ’हत्या प्रदेश’ में बुजुर्ग नागरिकों और बेटियों तक की सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है। इन आरोपों के साथ ही बृजपाल यादव  ने अपराधों को भी गिनाया। बृजपाल यादव का दावा है कि आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर, मुजफ्फरनगर में नाबालिग से चलती गाड़ी में रेप, काकोरी में महिला का जंगल में शव, रिसिया (बहराइ...

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी के दबाव में माफिया हुआ अदालत में हाजिर

Image
              आजमगढ़।  हत्या व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में काफी दिनों से गैरहाजिर चल रहे तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख व एक लाख के इनामी अपराधी अखंड हत्या व गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में काफी दिनों से गैर हाजिर चल रहे तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख व एक लाख के इनामी अपराधी अखंड सिंह ने गुरुवार को गैंगेस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर               आजमगढ़ : हत्या व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में काफी दिनों से गैरहाजिर चल रहे तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख व एक लाख के इनामी अपराधी अखंड सिंह ने गुरुवार को गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। गैंगस्टर कोर्ट के जज रामेंद्र कुमार ने पूर्व प्रमुख को चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अखंड के कोर्ट में समर्पण को लेकर काफी गहमा-गहमी रही। अंखड के हाजिर होने की खबर मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं गांव निवासी व तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख अखंड प्रताप सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह के खिलाफ तरवां थाना में वर्ष 2008 में गैंगस्टर के तीन, वर्ष 2015 में ...

नागरिक संशोधन बिल बराबरी नहीं बटवारे की बात करता है-प्रवीण सिंह

Image
आजमगढ़। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर के संविधान को हटा कर नगरिकता संशोधन विधेयक से भाजपा संघ के विधान को लाने की तैयारी कर रही है। जो देश के लिए चिंता की विषय है। नागरिकता संशोधन बिल देश के संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है। यह बिल बराबरी नहीं बटवारे की बात करता है। नियम और संधि कहती है कि शरणार्थी किसी भी धर्म से हो आप उसे मदद देने से इंकार नहीं कर सकते, हम उसे मानवीय आधार पर मदद देते हैं। किसी भी आधार पर कांग्रेस संघ के विधान को भारत का संविधान नहीं बनने देगी। इस अवसर पर रामअवध यादव, मुन्नू यादव, पूर्णमासी प्रजापति, देवमुनी राजभर, ओंकार पांडेय, सविता राय, नरेन्द्र सिंह, प्रेमा चौहान, तेजबहादुर यादव, मुन्नू मौर्य, फैजी नसीम, अब्दुल रहमान, शीला भारती, पुनीत राय, प्रदीप यादव, जगदम्बिका चतुर्वेदी, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

बलिया के जूनियर विद्यालयों में 23 अध्यापकों की नियुक्तियां अनियमित

Image
            आजमगढ़ । मंडलायुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ कनक त्रिपाठी के निर्देश पर हुई जांच में बलिया जिले के 11 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में नियम विरुद्ध तरीके से की गई कुल 23 प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने संबंधित दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियें के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन भेज दी है।             आठ जुलाई को बलिया जनपद के बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने अशासकीय सहायता प्राप्त 15 जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की अनियमित ढंग से की गई नियुक्तियों की शिकायत तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय से की थी और जांच के लिए शासन को पत्र भेजा था। शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त ने इन विद्यालयों में नियुक्ति की जांच की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा को सौंपी थी। जांच के दौरान चार विद्यालय जांच प्रक्रिया से बाहर हो गए। शेष बचे 11 विद्यालयों में नियुक्ति की जांच में पाया गया कि वैदिक बाल विद्या मं...

कर्मचारी, अधिकारी और ठेकेदारों की मनमानी के चलते, सौभाग्य योजना फेल

Image
आजमगढ़। विकास खंड क्षेत्र के कुड़िहर गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत पोलए तारए ट्रांसफार्मर आठ माह पूर्व लगाया गया लेकिन अभी तक तार में बिजली प्रवाहित नहीं हुई और न ही कनेक्शन नहीं दिया गया। दो पोल ऐसे हैं जहां पर तार भी नहीं खींचा गया। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह हमारी योजना में नहीं है। इसके ठेकेदार कोई और हैं। यह काम सौभाग्य योजना के अंतर्गत हुआ है। देखते हैं जो होगा करेंगे। उधर गांव के नितिन दीक्षितए ओम प्रकाश दीक्षितए टीपू राजभरए लालसा यादवए अवधेशए गोपालए बलेसर आदि ने कहा सौभाग्य योजना के तहत प्रधानमंत्री हर गांव में बिजली पहुंचा रहे हैं लेकिन हमारे गांव में आठ महीने हो गए और विद्युत पोलए तारए ट्रांसफार्मर लगा लेकिन अभी तक बिजली नहीं मिली। उसी तरह ट्रांसफार्मरए तार और पोल खड़ा है। इसमें बिजली विभाग के ठेकेदारों की मनमानी है। कहां के ठेकेदार हैंए यह भी पता नहीं चल रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के लोगों से भी कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर शासन प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। नागरिकों ने कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी से मांग की है क...

श्रम विद्यालय की नियुक्ति प्रक्रिया पर जिलाधिकारी ने लगाई रोक

Image
आजमगढ़ श्रम विद्यालय में शिक्षा अनुदेशक व्यावसायिक अनुदेशक लिपिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों पर होने वाली नियुक्तियों पर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। उन्होंने चयन समिति के अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी को फिर से आवेदन आमंत्रित करने का निर्देश दिया है। अभ्यर्थियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई और तत्काल किसी बड़े अखबार में विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया है। श्रम विभाग द्वारा जनपद में कुल 40 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसको नए सिरे से फिर से संचालित किया जाना है। इसमें शिक्षा अनुदेशक के 80 पद, व्यावसायिक अनुदेशक के 14 पद, क्लर्क के 40 तथा आया व हेल्पर के 40 पद स्वीकृत हैं। इसके लिए अक्टूबर में आवेदन पत्र मांगा गया था। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी। एक दैनिक समाचार पत्र में विभाग ने इसके लिए विज्ञापन निकाला और करीब 1200 आवेदन जमा किए गए। 289 आवेदन 15 अक्टूबर के बाद मिले थे। इसकी वजह से इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। सभी आवेदकों की मेरिट लिस्ट बनाई जा रही थी। इस पर कुछ...