कर्मचारी, अधिकारी और ठेकेदारों की मनमानी के चलते, सौभाग्य योजना फेल

आजमगढ़। विकास खंड क्षेत्र के कुड़िहर गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत पोलए तारए ट्रांसफार्मर आठ माह पूर्व लगाया गया लेकिन अभी तक तार में बिजली प्रवाहित नहीं हुई और न ही कनेक्शन नहीं दिया गया। दो पोल ऐसे हैं जहां पर तार भी नहीं खींचा गया।
इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह हमारी योजना में नहीं है। इसके ठेकेदार कोई और हैं। यह काम सौभाग्य योजना के अंतर्गत हुआ है। देखते हैं जो होगा करेंगे। उधर गांव के नितिन दीक्षितए ओम प्रकाश दीक्षितए टीपू राजभरए लालसा यादवए अवधेशए गोपालए बलेसर आदि ने कहा सौभाग्य योजना के तहत प्रधानमंत्री हर गांव में बिजली पहुंचा रहे हैं लेकिन हमारे गांव में आठ महीने हो गए और विद्युत पोलए तारए ट्रांसफार्मर लगा लेकिन अभी तक बिजली नहीं मिली। उसी तरह ट्रांसफार्मरए तार और पोल खड़ा है। इसमें बिजली विभाग के ठेकेदारों की मनमानी है। कहां के ठेकेदार हैंए यह भी पता नहीं चल रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के लोगों से भी कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर शासन प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।
नागरिकों ने कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी से मांग की है कि वह हस्तक्षेप कर बिजली उपलब्ध करावें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या