नागरिक संशोधन बिल बराबरी नहीं बटवारे की बात करता है-प्रवीण सिंह


आजमगढ़। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर के संविधान को हटा कर नगरिकता संशोधन विधेयक से भाजपा संघ के विधान को लाने की तैयारी कर रही है। जो देश के लिए चिंता की विषय है। नागरिकता संशोधन बिल देश के संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है। यह बिल बराबरी नहीं बटवारे की बात करता है। नियम और संधि कहती है कि शरणार्थी किसी भी धर्म से हो आप उसे मदद देने से इंकार नहीं कर सकते, हम उसे मानवीय आधार पर मदद देते हैं। किसी भी आधार पर कांग्रेस संघ के विधान को भारत का संविधान नहीं बनने देगी। इस अवसर पर रामअवध यादव, मुन्नू यादव, पूर्णमासी प्रजापति, देवमुनी राजभर, ओंकार पांडेय, सविता राय, नरेन्द्र सिंह, प्रेमा चौहान, तेजबहादुर यादव, मुन्नू मौर्य, फैजी नसीम, अब्दुल रहमान, शीला भारती, पुनीत राय, प्रदीप यादव, जगदम्बिका चतुर्वेदी, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या