Posts

नागरिक संशोधन बिल बराबरी नहीं बटवारे की बात करता है-प्रवीण सिंह

Image
आजमगढ़। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर के संविधान को हटा कर नगरिकता संशोधन विधेयक से भाजपा संघ के विधान को लाने की तैयारी कर रही है। जो देश के लिए चिंता की विषय है। नागरिकता संशोधन बिल देश के संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है। यह बिल बराबरी नहीं बटवारे की बात करता है। नियम और संधि कहती है कि शरणार्थी किसी भी धर्म से हो आप उसे मदद देने से इंकार नहीं कर सकते, हम उसे मानवीय आधार पर मदद देते हैं। किसी भी आधार पर कांग्रेस संघ के विधान को भारत का संविधान नहीं बनने देगी। इस अवसर पर रामअवध यादव, मुन्नू यादव, पूर्णमासी प्रजापति, देवमुनी राजभर, ओंकार पांडेय, सविता राय, नरेन्द्र सिंह, प्रेमा चौहान, तेजबहादुर यादव, मुन्नू मौर्य, फैजी नसीम, अब्दुल रहमान, शीला भारती, पुनीत राय, प्रदीप यादव, जगदम्बिका चतुर्वेदी, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

बलिया के जूनियर विद्यालयों में 23 अध्यापकों की नियुक्तियां अनियमित

Image
            आजमगढ़ । मंडलायुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ कनक त्रिपाठी के निर्देश पर हुई जांच में बलिया जिले के 11 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में नियम विरुद्ध तरीके से की गई कुल 23 प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने संबंधित दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियें के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन भेज दी है।             आठ जुलाई को बलिया जनपद के बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने अशासकीय सहायता प्राप्त 15 जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की अनियमित ढंग से की गई नियुक्तियों की शिकायत तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय से की थी और जांच के लिए शासन को पत्र भेजा था। शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त ने इन विद्यालयों में नियुक्ति की जांच की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा को सौंपी थी। जांच के दौरान चार विद्यालय जांच प्रक्रिया से बाहर हो गए। शेष बचे 11 विद्यालयों में नियुक्ति की जांच में पाया गया कि वैदिक बाल विद्या मं...

कर्मचारी, अधिकारी और ठेकेदारों की मनमानी के चलते, सौभाग्य योजना फेल

Image
आजमगढ़। विकास खंड क्षेत्र के कुड़िहर गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत पोलए तारए ट्रांसफार्मर आठ माह पूर्व लगाया गया लेकिन अभी तक तार में बिजली प्रवाहित नहीं हुई और न ही कनेक्शन नहीं दिया गया। दो पोल ऐसे हैं जहां पर तार भी नहीं खींचा गया। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह हमारी योजना में नहीं है। इसके ठेकेदार कोई और हैं। यह काम सौभाग्य योजना के अंतर्गत हुआ है। देखते हैं जो होगा करेंगे। उधर गांव के नितिन दीक्षितए ओम प्रकाश दीक्षितए टीपू राजभरए लालसा यादवए अवधेशए गोपालए बलेसर आदि ने कहा सौभाग्य योजना के तहत प्रधानमंत्री हर गांव में बिजली पहुंचा रहे हैं लेकिन हमारे गांव में आठ महीने हो गए और विद्युत पोलए तारए ट्रांसफार्मर लगा लेकिन अभी तक बिजली नहीं मिली। उसी तरह ट्रांसफार्मरए तार और पोल खड़ा है। इसमें बिजली विभाग के ठेकेदारों की मनमानी है। कहां के ठेकेदार हैंए यह भी पता नहीं चल रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के लोगों से भी कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर शासन प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। नागरिकों ने कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी से मांग की है क...

श्रम विद्यालय की नियुक्ति प्रक्रिया पर जिलाधिकारी ने लगाई रोक

Image
आजमगढ़ श्रम विद्यालय में शिक्षा अनुदेशक व्यावसायिक अनुदेशक लिपिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों पर होने वाली नियुक्तियों पर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। उन्होंने चयन समिति के अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी को फिर से आवेदन आमंत्रित करने का निर्देश दिया है। अभ्यर्थियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई और तत्काल किसी बड़े अखबार में विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया है। श्रम विभाग द्वारा जनपद में कुल 40 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसको नए सिरे से फिर से संचालित किया जाना है। इसमें शिक्षा अनुदेशक के 80 पद, व्यावसायिक अनुदेशक के 14 पद, क्लर्क के 40 तथा आया व हेल्पर के 40 पद स्वीकृत हैं। इसके लिए अक्टूबर में आवेदन पत्र मांगा गया था। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी। एक दैनिक समाचार पत्र में विभाग ने इसके लिए विज्ञापन निकाला और करीब 1200 आवेदन जमा किए गए। 289 आवेदन 15 अक्टूबर के बाद मिले थे। इसकी वजह से इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। सभी आवेदकों की मेरिट लिस्ट बनाई जा रही थी। इस पर कुछ...

आजमगढ़ हरैया ब्लाक में ग्रामीणों ने पशुओं को किया बन्द, फसलों की बरबादी से आजिज होकर किसानों ने यह कदम उठाया

Image
आजमगढ।  पशुओं से हो रही फसलों की बर्बादी से परेशान हरैया ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीणों ने पशुओं को प्राथमिक विद्यालय जोकहरा प्रथम में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन इन पशुओं को आश्रय स्थल तक भेजने की व्यवस्था नहीं करता तब तक विद्यालय से इन्हें मुक्त नहीं करेंगे। हरैया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जोकहरा प्रथम में के किसानों ने करीब तीन दर्जन बेसहारा पशुओं को लेकर पहुंचे। सभी पशुओं को विद्यालय के अंदर ले गए और मुख्य गेट का ताला जड़ दिए। सुबह नौ बजे जब स्कूली बच्चे व अध्यापक पहुंचे तो ताला बंद मिला। जब उन्होंने अंदर जाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उन्हें अंदर नहीं जाने दिए। इस कारण स्कूली बच्चे अंदर नहीं जा सके। सूचना मिलते ही रौनापार थाने की पुलिस व पूर्व एबीआरसी आलोक राय विद्यालय में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया लेकिन वह अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक जिम्मेदार इन पशुओं को आश्रय स्थल तक नहीं पहुचाया जायेगा तब तक पशु विद्यालय में ही बंद रहेंगे। इस जानकारी पाकर उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह ने पशुओं की व्यवस्था के लि...

शाबास त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक का अद्भुत कारनामा

Image
आज़मगढ़। उन्नाव सहित प्रदेश के सभी जिलों में घटी घटनाओं से सबक लेते हुये जब पुलिस ने आजमगढ़ के मनचलों के आगें महिला पुलिस को आगे किया तो सच्चाई खुल कर सामने आ गयी। पहले दिन ही पुलिस ने आधा दर्जन मनचलो को महिला पुलिस पर छेड़खानी व छीटाकशी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। उनसे महिला थाने में उठक बैठक भी कराई गई। कई अब भी पुलिस हिरासत में है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हुआ यह कि पुलिस ने मनचलों पर लगाम कसने के लिए एक अलग प्लान बनाया गया तथा दिन ढलते ही महिला क्यूआरटी टीम को सादे ड्रेस में विभिन्न चौराहो पर भेज दिया। चौराहो पर अकेली लड़की देख मनचले उनपर छीटाकशी शुरू कर दिए। कई ने तो उन्हें लिफ्ट की पेशकश भी करदी। इस दौरान कईयों ने भद्दे कमेंट भी किये। इसी दौरान वर्दीधारी पहुँचे कई शोहदों को हिरासत में ले लिया तो कुछ भागने में सफल रहे। कुछ कार व बाइक सवारों ने भी महिला आरक्षियों के साथ शोहदारीगिरी भी की उनकी पहचान वाहन नंबर से करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सच्चाई को जानने-समझने  के दौरान नगरपालिका के व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई। शहर...

शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार, गर्भपात के बाद गम्भीर हुई युवती

Image
आजमगढ़। पवई थानान्तर्गत की एक गांव की किशोरी के साथ उसके गांव के 22 वर्षीय एक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह सात माह की गर्भवती हो गई। युवक सोमवार को किशोरी को पीलिया की दवा दिलाने के बहाने अपने रिश्तेदार की डिस्पेंसरी खेमीपुर ले गया। रिश्तेदार डॉक्टर ने गर्भवती किशोरी का गर्भपात कराया। इसके बाद किशोरी की हालत बिगड़ गई। उसे सीएचसी पवई में भर्ती कराया। घटना की जानकारी किशोरी के परिजनों को होने पर लोग अस्पताल पहुंचे। किशोरी की मां ने प्रेमी, उसके भाई व डॉक्टर के विरूद्ध तहरीर दी। पुलिस ने भू्रण को परीक्षण के लिए भेज दिया है।  पवई थाना प्रभारी संजय कुमार के अनुसार घटना की तहरीर मिल गयी है।  आरोपी धर्मेन्द्र व रविन्द्र पुत्रगण राम श्रृंगार निवासी रामपुर खुर्द व डॉ. विनय कुमार पुत्र लौटू राम निवासी जल्दीपुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।