आजमगढ़ हरैया ब्लाक में ग्रामीणों ने पशुओं को किया बन्द, फसलों की बरबादी से आजिज होकर किसानों ने यह कदम उठाया

आजमगढ।  पशुओं से हो रही फसलों की बर्बादी से परेशान हरैया ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीणों ने पशुओं को प्राथमिक विद्यालय जोकहरा प्रथम में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन इन पशुओं को आश्रय स्थल तक भेजने की व्यवस्था नहीं करता तब तक विद्यालय से इन्हें मुक्त नहीं करेंगे।



    • हरैया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जोकहरा प्रथम में के किसानों ने करीब तीन दर्जन बेसहारा पशुओं को लेकर पहुंचे। सभी पशुओं को विद्यालय के अंदर ले गए और मुख्य गेट का ताला जड़ दिए। सुबह नौ बजे जब स्कूली बच्चे व अध्यापक पहुंचे तो ताला बंद मिला। जब उन्होंने अंदर जाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उन्हें अंदर नहीं जाने दिए। इस कारण स्कूली बच्चे अंदर नहीं जा सके। सूचना मिलते ही रौनापार थाने की पुलिस व पूर्व एबीआरसी आलोक राय विद्यालय में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया लेकिन वह अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक जिम्मेदार इन पशुओं को आश्रय स्थल तक नहीं पहुचाया जायेगा तब तक पशु विद्यालय में ही बंद रहेंगे। इस जानकारी पाकर उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह ने पशुओं की व्यवस्था के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दे दिया है  जल्द ही पशुओं को रहने की व्यवस्था कर दी जाएगी। ग्रामीणों में राय, गुड्डू, ज्ञानेंद्र, चमन, निहाल व संतोष,दिनेश यादव, झारखंडेय सहित आदि लोग उपस्थित रहे। 

      Comments

      Popular posts from this blog

      फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

      केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

      दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या