Posts

मिशन शक्ति : 2535 छात्राओं व महिलाओं को किया गया जागरूक

Image
◆कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु प्रत्येक माह चलाया जा रहा 15 दिवसीय विशेष अभियान ◆समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण ◆महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा सशक्त आजमगढ़। उत्तर प्रदेश  शासन के आदेशानुसार "मिशन शक्ति दीदी" अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03.08.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की महिला बीट अधिकारी/शक्ति दीदी द्वारा बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम एवं अभियान को सफल बनाए जाने हेतु गांव-गांव/मोहल्ला/शिक्षण संस्थानों इत्यादि स्थनों पर चौपाल लगाकर छात्राओं/बालिकाओं एवं महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों जैसे- (1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (2) 1090 वीम...

संतोषजनक कार्य न किये जाने पर बीएसए समीर कुमार ने रोका 12 शिक्षकों का वेतन

Image
     आजमगढ़। बीएसए समीर कुमार ने विकास खंड रानी की सराय के कंपोजिट विद्यालय कोटिला व विकास खंड पल्हनी के प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर का निरीक्षण किया। कोटिला में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष कम बच्चे मिलने पर बीएसए ने सात और हाफिजपुर में नामांकन कम होने पर पांच शिक्षकों का वेतन रोक दिया। साथ ही सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।      बीएसए समीर कुमार  प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर सुबह करीब 10 बजे पहुंचे। विद्यालय के निरीक्षण में सुधा राय प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापक बिंदुमती देवी, सत्या मिश्रा, अमरेश कुमार राय, शिक्षा मित्र चिंता देवी उपस्थित पाएं गए। विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक कुल 35 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, जिसके सापेक्ष एक भी छात्र उपस्थित नहीं पाए गए। बीएसए ने सवाल किया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। वहीं विद्यालय परिसर में साफ-सफाई भी नहीं पाई गई। पूर्व में समस्त प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को बच्चों का अत्यधिक नामांकन कराये जाने एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति के संबंध में निर्देश दिए है। कायाकल्प एवं अवस्थापना सुविधाओं का कार्य नहीं कराया गया।...

जिलाधिकारी ने 100 शैया अस्पताल व 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

Image
     आजमगढ़। जिलाधिकारी के अस्पताल निरीक्षण के दौरान डाक्टर  राम आशीष सिंह यादव सर्जन, डाक्टर  शिव कुमार यादव, डाक्टर अख्तर हुसैन व मोहम्मद इस्माइल डेंटल हाईजिनिस्ट अनुपस्थित पाए गए। वही, दो डाक्टर मेडिकल लेकर छुट्टी पर मिले। दवा वितरण कर रहे कर्मचारियों के बारे में पूछने पर चीफ फार्मासिस्ट ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर ट्रेनिंग कर रहे हैं।  जिलाधिकारी  ने कुत्ता काटने के इंजेक्शन वाले रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उधर, विद्युत उपकेंद्र के निरीक्षण में एसडीओ अंबर यादव व जेई सुबोध कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। इसके बाद क्षीजिरपुर व कैथी शंकरपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इसमें कार्य रहे मजदूरों के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। बीडीओ को निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करायें।      वहीं,  जिलाधिकारी  ने अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को शेष कार्यां को जल्द पूर्ण कर उसे हस्तांतरित करने क...

श्रेया प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी में उबाल, दोषियों पर समुचित कार्यवाही की मांग

Image
     आजमगढ़। श्रेया प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत उत्तर प्रदेश राजेश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा साथ ही निजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा के मानकों की खुलेआम अवहेलना पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई।      पूर्वांचल प्रांत प्रभारी राजेश यादव ने कहाकि उत्तर प्रदेश में एक निजी विद्यालय चिल्ड्रन कॉलेज हरबंशपुर की छात्रा श्रेया तिवारी द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल की छत से गिरकर छात्रा मौत हो गई। जिसमे स्कूल प्रशासन ने मृतक छात्रा के परिजनों को घटना की सही सूचना न देकर उन्हें गुमराह किया भले ही प्रधानाचार्य और क्लास टीचर को सजा दी गई लेकिन ऐसे मामलों की पृनरावृत्ति न हो इसके लिए शिक्षा विभाग को कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।      उन्होंने यह भी कहाकि निजी विद्यालयों की मनमानी प्रशासन के संरक्षण में चल रही है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में निजी विद्यालयों को कोरोना काल में वसूली गई फीस वापस करने का आदेश पारित किया जिसको लागू कराने की जिम्म...

मंदिर के मामले में नोटरी बनाकर 16 ग्रामीणों ने दिया बयान सुभाष चौबे के पक्ष में

Image
     आजमगढ़। थाना जहानागंज के ग्राम सभा गम्भीरबन मे बुढ़िया माई मंदिर का मामला तूल पकड़ता चला जा रहा है। मंदिर को लेकर सुभाष चौबे ने मंडलायुक्त आजमगढ़ का दरवाजा खटखटाया है जहां लगभग 20 की संख्या में ग्रामीण कोर्ट द्वारा नोटरी बयान हलफि बनवाकर सुभाष चौबे के पक्ष में मंडलायुक्त को लिखित तहरीर दिए थे, मंडलायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सदर को आदेशित किया था लेकिन उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को आदेश किया आज दिनांक 02,08,2023 को क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो व नायब तहसीलदार संघ थाने की फोर्स मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करने वाली थी लेकिन किसी कारण बस शासन-प्रशासन नहीं पहुंच सका जहां मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण प्रत्येक वर्ग एवं प्रत्येक जाति के लोग एकत्रित थे। खबर सुनते ही जहां मीडिया कर्मियों ने पहुंचा तो देखा कि कॉफी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि सुभाष चौबे घर के सामने आबादी की जमीन में बुढ़िया माई का मंदिर का स्थापना हुआ था जो लगभग कई शौ वर्षों पुराना मंदिर है जिसकी देखभाल सुभाष चौबे के दादा पर दादा द्वारा रंगाई पुताई से लेकर साफ सफाई एवं मंदिर का दे...

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों को महाराजगंज पुलिस ने दबोचा

Image
     आजमगढ़। महाराजगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मिश्रपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर उ0नि0 आशुतोष मिश्र मय हमराह द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्तों 1. सरफराज पुत्र मोहसिन निवासी अम्बेडकरनगर -1 कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष 2. जियाउल पुत्र मुख्तार निवासी मिश्रपुर चाँदपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़उम्र करीब 35 वर्ष की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 55 किलो प्रतिबंधित मांस , 04 अदद खूर , 01 अदद लोहे का चापड , 01 अदद चाकू, 01 अदद तराजू व 01 अदद बाट 01 कि0ग्रा0 बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम 1. मंजूर पुत्र स्व0 बिकानू अहमदनिवासी मिश्रपुर चांदपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष 2. सरफराज पुत्र मोहसिन निवासी अम्बेडकरनगर -1 कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष 3. अनीश पुत्र मुस्तफा निवासी अम्बेडकरनगर -1 कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष 4. सलम...

अवैध पिस्टल व पाँच कारतूस के साथ पूर्व का गैंग्स्टर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
     आजमगढ़। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र स्व0 मोइन अहमद त्/व् बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष  को बनकट मस्जिद के पास से समय करीब 04.30 बजे एक अदद पिस्टल 9 डड व मैग्जीन से 05 अदद जिन्दा कारतूस 9डड के साथ गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 382/2023 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।