परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम की बैठक सम्पन्न
आजमगढ़। परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम द्वारा रविवार को सिधारी स्थित कार्यालय पर बैठक की गई। बैठक में आने वाली ठंड में जन-जन को सहयोग करने व संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में सचिव विवेक पांडे ने बताया कि संगठन के विस्तार क्रम में सिद्धार्थ अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री, अर्पित श्रीवास्तव को युवा प्रकोष्ठ महासचिव, सूरज उपाध्याय नगर सचिव, धीरज राय को युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव, विनय राय मण्डल सचिव नियुक्त किया गया। साथ में संगठन द्वारा स्वच्छता व जल संरक्षण मुख्य अभियान रहा है। उसी क्रम में संगठन पुनः से अपने इस अभियान को तेज करते हुए सड़कों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर के जागरुक करने का कार्य करेगी। वही प्रदेश महासचिव निक्की उपाध्याय के नेतृत्व में इस ठंड में कंबल वितरण जैसी तमाम योजनाओं पर कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया। बैठक में संगठन के घनश्याम गुप्ता, अर्पित श्रीवास्तव, संजीव वर्मा, हर्ष खरवार ,ज्योति सिंह, निखिल अस्था...