किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए-इम्तेयाज बेग
आजमगढ़। सात सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को शुक्रवार को सौंपा गया। इस दौरान मांगे पूरी होने होने किसानों की घर वापसी नहीं, महंगाई रोको भ्रष्टाचार पर वार करो जैसे नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा।प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि वर्तमान के केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की गरज से जनता पर मंहगाई थोपा जा रहा है। ईंधन के दामों में 25 रूपया की बढ़ोत्तरी कर दस रूपया की कम देने की नीति से स्पष्ट है कि यह आमजनता नहीं बल्कि पूंजीपतियों की दिल-दिमाग से सोचने वाली सरकार है। मंहगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
जिलाध्यक्ष कमला राय ने बताया कि हमारी सात सूत्री मांगों में एम.एस.पी.की 3 प्लस 2 के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं कानूनी खरीद की गारंटी दी जाए, किसानों का उत्पीड़न रोका जाए व किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए, किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान को समुचित मुआवजा दिया जाए व परिवार के सदस्य कोसरकारी नौकरी दी जाए।
वहीं जिला उपाध्यक्ष गुलाब मौर्या ने कहा कि खीरी लखीमपुर में किसानों पर गोली चलाने व गाड़ियों से कुचल देने वाले सूत्रधार मंत्री को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दोषी पुत्र के खिलाफ कार्यवाही की जाए, आजमगढ़ में नियुक्त सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता आजमगढ़ के भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए एवं किसानों की आवश्यतानुसार खाद बीज उपलब्ध कराया जाए, 2020 बिजली बिल वापस लिया जाए, जंगली जानवरों व छुट्टा पशुओ ंसे किसानों की फसलों को बचाए जाने की व्यवस्था की जाए।
प्रदर्शन में रामचन्द्रर यादव, रामनेत, सहनवाज बेग, जानकी मौर्या, विजय बहादुर यादव, रामाज्ञा यादव, सुरेन्द्र, राम, विनीत चौहान, जीयालाल, रामलगन, सहदेव, विश्राम चौहान, रामलखन राजभर आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment