नौजवान बेरोजगार होकर सड़कों पर घूम रहा है-रविकांत मिश्र


        आजमगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने महराजगंज के नए चौक स्थित स्वतंत्रता सेनानी पंडित लक्ष्मीकांत मित्श्र की मूर्ति का माल्यार्पण कर पदयात्रा निकाली गयी । जो नया चौक से विशुनपुर, मधईपुर, चांदपुर, मिश्रपुर, रघुनाथपुर, मोलानापुर, जलालपुर, प्रतापपुर आदि गांवों से होते हुए रूपयनपुर में नुक्कड़ सभा के पश्चात समाप्त हुई ।
        इस दौरान प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा 2022 के चुनाव हेतु की गई प्रतिज्ञा का पत्रक लोगो को वितरित किया गया । महंगाई भ्रष्टाचार व सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध तरह-तरह के नारे भाजपा करती जाति-धर्म का खेल, दो सौ के पार पहुंचा करुआ तेल । भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ । महंगाई का ये हाल, जन-जन हुआ बेहाल । आदि नारे लगाते हुए सरकार को घेरने का कार्य किया ।
        नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सन्तोष सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में चौतरफा भ्रष्टाचार व्याप्त है। अधिकारियों की मनमानी से जनता परेशान है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जिला महासचिव रविकांत मिश्र ने कहा कि महंगाई ने सब की कमर तोड़ दी है । नौजवान बेरोजगार होकर सड़कों पर घूम रहा है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है । ऐसे में मात्र कांग्रेस ही एक विकल्प है जो प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है। इस मौके पर लालमन यादव, ब्लाक अध्यक्ष मुलायम निषाद, नगर अध्यक्ष कमलाकांत शुक्ल, ग्राम प्रधान बबलू निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या