कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चलाकर वृक्षारोपड़ किया
आजमगढ़। एनसीसी दिवस श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चण्डेश्वर में मनाया गया। इस अवसर पर कैम्पस में कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चलाकर वृक्षारोपड़ किया गया। कैडेट सेमिनार का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्वच्छता, वृक्षारोपड़ एवं पर्यावरण संरक्षण, तथा आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर कैडेटों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। एनसीसी दिवस का आयोजन कैप्टन डॉ इन्द्रजीत के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस क्रम में डॉ प्रवेश सिंह ने कैडेटों को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया और कहा कि एकता और अनुशासन से ही देश को विकास के राह पर पर ले जाया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ अजीत सिंह, डॉ वीरेन्द्र कुमार दूबे तथा डॉ रविन्द्र पाण्डेय ने कैडेटों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर किसी भी आयोजन पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। डॉ राजेंद्र कौशल ने भी अपने विचार रखते हुए कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।
Comments
Post a Comment