Posts

आवंटित भूमि पर कब्जा देने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

Image
  आजमगढ़।  विकास खंड सठियांव की ग्राम पंचायत ओसौली के ग्रामीणों ने आवास के लिए आवंटित भूमि पर कब्जा देने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप ग्रामीणों ने बताया कि मिर्जापुर में आवास के लिए आवंटित भूमि पर कब्जा न मिलने आवास निर्माण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कब्जा दिलाया जाए, जिससे आवास की निर्माण समस्या दूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में मुकेश, विक्की, सरवन, चंद्रिका, सुनिल, अनिल, रम्मन, शंभू, गुड्डू, पप्पू, मुन्नू, मिथुन, रामाश्रय, दीपक थे।

छेड़खानी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में दिनांक- 21.11.2021 को उ0नि0 अशोक दत्त त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 232/21 धारा 354क, 504,506 भादवि से संबंधित अभियुक्त तबरेज पुत्र अबरार कुरैशी सा0 सहरिया थाना निजामाबाद आजमगढ को सहरिया मस्जिद के पास से समय करीब 13.55 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय  भेजा गया।

यातायात के नियमो का उलंघन करने वाले 35 वाहनों का चालान किया गया

Image
               आजमगढ़ ।  यातायात पुलिस जनपद आजमगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य ,के प्रेरणा से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन के सभागार से जनपद आजमगढ़ के प्रत्येक थाने से एक उप निरीक्षक व एक सी सी टी एन एस ऑपरेटर को वर्तमान में प्रचलित ई- चालान एप्प को करने का सही तरीका यातायात प्रभारी कौशल पाठक व कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष मिश्र के द्वारा प्रदान की गई जिसमें सभी को बताया गया कि किस प्रकार वाहन व वाहन चालक का चालान करते समय फोटो लिया जाता है , चेचिस नम्बर से गाड़ी नम्बर ज्ञात करना , चेचिस नम्बर का मिलान, मोबाइल नम्बर चालान के समय ऐड करना , वाहन को सीज करना, व अन्य ई चालान सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई ततपश्चात प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए ब्रेथ इन्हेलाइजर से वाहन चालकों को चेक करना। हेलमेट सीटबेल्ट व अन्य यातायात के नियमो का उलंघन करने वाले 35 वाहनों का चालान किया गया।

अब आजमगढ़ बदलाव करेगा-पवन गुप्ता

Image
          आजमगढ़। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले 26 सिंतबर से निकाली गई बहुजन कल्याण यात्रा कई जनपद होते हुए मंगलवार को जनपद पहुंची। यात्रा के लालगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता का भव्य स्वागत किया। यात्रा लालगंज से पल्हना, जयनगर, मेहनगर होते हुए मुबारकपुर पहुंची। रथ के आगे-आगे सैकड़ो बाइक के साथ कार्यकर्ता अगवानी में चलते रहे। बनारस से रथ यात्रा आजमगढ़ में आई और अगले दिन यह यात्रा मऊ जनपद जाएगी। यात्रा का समापन 18 दिसंबर को लखनऊ में होना है। प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि आजमगढ़ की धरती इतिहासिक धरती है, अब आजमगढ़ बदलाव करेगा, आजमगढ़ के सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में भी नहीं रहते, यहां की जनता को सिर्फ धोखा मिला है, आजमगढ़ के सांसद आजमगढ़ से चुनाव जीतकर लखनऊ और दिल्ली में मौज मस्ती कर रहे हैं, सितंबर और अक्टूबर महीने में आजमगढ़ में बाढ़ आने के कारण त्राहि-त्राहि मची थी उनकी भी हाल-चाल यहां के सांसद अखिलेश यादव ने नहीं लिया, उत्तर प्रदेश में आरपीआई और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी, सपा और अन्य दल का सफाया होगा  ...

कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता वितरण के कार्यालय पर ध्यानाकर्षण धरना दिया

Image
               आजमगढ़। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ एटक के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता वितरण के कार्यालय पर ध्यानाकर्षण धरना दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने अध्यक्ष उप्र पावर कार्पोरेशन को संबोधित दस सूत्री मांग पत्र मुख्य अभियंता को सौंपा। धरनारत कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्त व संविदा कर्मियों ने सरकार और प्रबंधन को चेताया कि अगर उनकी दस सूत्री मांग अतिशीध्र पूरी नहीं की गई तो वह धरने के दूसरे चरण में 7 दिसंबर को प्रबंध निदेशक कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे।धरने को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सूर्यदेव पांडेय ने कहा कि संघ दस सूत्री मांगों को लेकर सरकार और प्रबंधन से मांगों को पूरा करने के लिए आवाज उठा रहा है लेकिन प्रबंध निदेशक द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों को तेलगांना सरकार की भांति नियमित किया जाए और जब तक नियमित नहीं किया जाता है तब तक संविदा कर्मियों को सैनिक कल्याण निगम की भांति 28 हजार वेतन दिया जाए। 2007 से अब तक संविदा कर्म...

सारेगामा म्यूजिक अकादमी मुम्बई द्वारा शहर से सटे करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का देरशाम समापन

Image
               आजमगढ़। सारेगामा म्यूजिक अकादमी मुम्बई द्वारा शहर से सटे करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का देरशाम समापन हुआ। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पहला वर्कशॉप चला। जिसमे बच्चों का सलेक्शन किया गया। प्रख्यात गायक अनूप जलोटा का भव्य स्वागत सम्मान सारेगामा म्यूजिक अकादमी मुम्बई के डीन नागेन्द्र दूबे व सारेगामा कॉर्डिनेटर व हरिहरपुर घराना के अजय मिश्र, गौरव अग्रवाल, सह संयोजक राजेश शर्मा, विवेक चौधरी द्वारा किया गया। दो चरणों में चले वर्कशॉप में पहले भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा बच्चों के बीच हुआ।इसके बाद अनू द्वारा कुछ संगीत की बारिकियों को समझाया गया और साथ-साथ बच्चों के निवेदन पर श्री जलोटा ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन की प्रस्तुति की तो दर्शक भक्ति भाव में झूम उठे। सांय काल कार्यक्रम का उदघाटन डीएम, सारेगामा डीन नागेंद्र दूबे, हरिहरपुर घराना के अजय मिश्र, डा शैलेंद्र सिंह, विवेक चौधरी, राजेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया गया। वर्कशॉप में चयनित 14 बच्चों की कम्पटीशन ऑडियंस के बीच हुआ। जिसमे भजन सम्रा...

हत्या के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

Image
               आजमगढ़। दिनांक 16.11.2021 को ग्राम भीटी में विरेन्द्र चौहान पुत्र स्व0 मुरी चौहान निवासी भीटी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ की हत्या कर दी गयी थी जिसमें मृतक विरेन्द्र चौहान की पत्नी श्रीमती सविता देवी पत्नी विरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम भीटी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ द्वारा थानास्थानीय पर नामजद तहरीर दी गयी जिसके आधार पर मु.अ.स. 181/2021 धारा 302 भादवि विरुद्ध 1.रामबाबू पुत्र गोविन्द चौहान 2. श्याम बाबू पुत्र गोविन्द चौहान 3. शैलेष यादव पुत्र हरिकेश यादव समस्त निवासीगण ग्राम भीटी थाना तरवां आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ श्री अनुराग आर्य द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री मनोज कुमार रघुवंशी के निर्देशन मे दिनांक- 20.11.2021 प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बेलहाडीह में दब...